/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/6073127995163395251-2025-07-29-12-02-41.jpg)
Photograph: (वाईबीएन NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।सुभाषनगर क्षेत्र में शराब के ठेके पर हथियार के बल पर दबंगई दिखाने वाला युवक रवि वर्मा आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया है। कुछ दिन पहले उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह देशी शराब की दुकान पर तमंचा लहराते हुए शराब मांगता नजर आया था। इस घटना के बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली सदर बाजार प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक रवि वर्मा, सुभाषनगर का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कबूला कि वह 24 जुलाई की रात अपने तीन साथियों आनंद शुक्ला, बृजेश शुक्ला और आयुष वर्मा के साथ शराब खरीदने गया था। बहस की शुरुआत आवास विकास कॉलोनी निवासी अधिवक्ता आदित्य कुमार से एक ढाबे पर हुई थी, जिसके बाद रवि ने असलहा निकालकर जान से मारने की धमकी दी और बाद में शराब के ठेके पर जाकर तमंचे के दम पर शराब मांगी।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। कोतवाली में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य तीनों आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को लेकर शहर में कानून व्यवस्था को लेकर लोगों की चिंता भी जाहिर हुई है।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: चार ब्लॉकों में बनी तदर्थ समितियां, दो हफ्ते में होंगे शिक्षक संघ के चुनाव
Nag Psnchami 2025: नाग पंचमी का पर्व आज.....सर्प देव की होगी पूजा
Shahjahanpur News: लायंस क्लब सदस्यों ने मनाया तीज उत्सव, हरे परिधान में सजी महिलाएं