/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/chhatra-our-chhatraon-2025-10-13-16-43-43.jpeg)
नमामि गंगे अन्तर्गत विशेष अभियान में विद्यार्थियों ने ली गंगा स्वच्छता शपथ Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क : शाहजहांपुर जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला गंगा समिति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जिला गंगा समिति के बैनर तले जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में गंगा स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
अर्पिता,यशोगान,श्रेयांशी बनी विजेता
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/sbhi-shikshak-2025-10-13-16-50-40.jpeg)
डॉ सुदामा प्रसाद विद्यास्थली की प्रधानाचार्या उज्ज्वला मिश्रा की अध्यक्षता में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें अर्पिता मिश्रा, यशोदान दिनकर व श्रेयांशी द्विवेदी विजेता रहे। जॉन नेव सीनियर सेकेण्डरी स्कूल शाहजहाँपुर की प्रधानाचार्या सुनीता द्विवेदी की अध्यक्षता में गोष्ठी व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई
जिसमे शिवम् राना, अंशिका व लायवा ने बाजी मारी। प्रधानाचार्या ने स्वच्छता के प्रति जागरूक होने व कचरा प्रबन्धन को अपनाने की बात कही जिससे कि नदियों सहित समाज के प्रत्येक हिस्से को स्वच्छ बनाया जा सके तथा सरकार द्वारा नदियों की निर्मलता व अविरलता हेतु किये जा रहे विभिन्न प्रयासों को पूर्ण करने में विद्यार्थियों की महती भूमिका बताई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/shapath-2025-10-13-16-53-03.jpeg)
जिला परियोजना अधिकारी डा0 विनय कुमार सक्सेना ने नमामि गंगे परियोजना पर प्रकाश डालते हुये उसके मूल स्तम्भ निर्मल गंगा, अविरल गंगा, जन गंगा, ज्ञान गंगा एवं अर्थ गंगा पर प्रकाश डाला तथा बताया कि 31 अक्टूबर तक निरन्तर विद्यालयों में विशेष अभियान का आयोजन चलेगा, जिससे कि विद्यार्थियों में पर्यावरण व नदी संरक्षण की भावना विकसित हो। समस्त विजई हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर आली ज्ञानदीप इण्टर कॉलेज, रौजा, छोटेलाल इंटर कॉलेज, खड़सार, बिनोवा भावे इण्टर कॉलेज, बरतारा सहित अनेकों राजकीय विद्यालयों में गंगा स्वच्छता शपथ व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। विशेष सहयोग पंकज, हिमांशू, अभिषेक, अनुभव सिंह, कमल सक्सेना आदि का रहा।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर के रोजा रेलवे मैदान में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
100 साल से अधिक उम्र के 948 विरासत वृक्षों में शाहजहांपुर ओसीएफ में लगा पीपल वृक्ष भी शामिल
शाहजहांपुर की समिति पर रिटायर्ड सचिव को खाद बेचते पकड़ा, कालाबाजारी का आरोप