/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/old-age-home-at-bantara-2025-11-17-15-36-01.jpeg)
वृद्ध आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर, वरिष्ठ नागरिकों को बताए गए अधिकार और सुरक्षा के उपाय Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। वृद्धजनों की मदद को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बरतारा स्थित वृद्ध आश्रम में शिविर का आयोजन किया गया। प्राधिकरण सचिव अपर जिला जज ओम प्रकाश मिश्रा तृतीय ने ‘‘माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम–2007 की जानकारी देते हुए हितों की रक्षा के टिप्स दिए। उन्होंने वृद्धजनों से उनका हालचाल भी लिया।
वरिष्ठ नागरिकों को बताए उनके विधिक अधिकार
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/17/old-age-home-at-bantara-2025-11-17-15-37-24.jpeg)
विधिक सेवा जागरुकता शिविर में सचिव ओमप्रकाश मिश्र ने अधिनियम–2007 के मुख्य प्रावधानों पर प्रकाश डाला। बताया कि हर नागरिक को अपने विधिक अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए और बुजुर्गों का सम्मान व संरक्षण समाज की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के अंतर्गत माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक अपने बच्चों और पौत्रों से भरण-पोषण प्राप्त कर सकते हैं तथा उनकी संपत्ति की सुरक्षा हेतु भी कानून में विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने उपस्थित वृद्धजनों को बताया कि किसी भी प्रकार की उपेक्षा या दुर्व्यवहार की स्थिति में वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
एलएडीसीएस चीफ ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
एलएडीसीएस चीफ दिनेश कुमार मिश्रा ने शिविर में अधिनियम से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि समाज में बुजुर्गों का स्थान सर्वोपरि है और उनका आशीर्वाद जीवन को सफल बनाता है। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे एलएडीसीएस तंत्र के माध्यम से लोग निःशुल्क विधिक सहायता पा सकते हैं। साथ ही उन्होंने स्थायी लोक अदालत द्वारा दी जाने वाली सेवाओं, सुविधाओं और त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।
वृद्धाश्रम प्रबंधन ने जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में वृद्धाश्रम के प्रबंधक वृह्मदेव ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और उपस्थित वृद्धजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर का सफल संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद अफजल द्वारा किया गया। शिविर में अंजली सहित विभिन्न स्टाफ सदस्य तथा बड़ी संख्या में वृद्धजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर डीएम की अनोखी पहल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स मिलकर बढ़ाएंगे सरकारी योजनाओं की पहुंच
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us