Advertisment

NCF-SE आधारित परीक्षा में संजय विद्या मंदिर के आचार्यों ने निभाई सहभागिता

संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एनसीएफ-एसई 2023 पर आधारित आचार्य लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ। शिक्षकों ने पूरी गंभीरता से परीक्षा में भाग लिया। यह आयोजन 17 जुलाई को होने वाली प्रांतीय परीक्षा की तैयारी के लिए किया गया।

author-image
Harsh Yadav
संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित ब्रज प्रांत स्तरीय परीक्षा देते ​शिक्षक।

संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित ब्रज प्रांत स्तरीय परीक्षा देते ​शिक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । शहर के संजय कुमार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, शाहजहांपुर में विद्या भारती ब्रज प्रांत के तत्वावधान में एनसीएफ-एसई 2023 पर आधारित आचार्य लिखित परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी 17 जुलाई को प्रस्तावित प्रांतीय परीक्षा की तैयारी का समुचित मूल्यांकन करना था।

इस परीक्षा में विद्यालय के समस्त आचार्य बंधुओं ने अत्यंत गंभीरता, लगन और समर्पण के साथ सहभागिता निभाई। परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु शिक्षकों को दो हजार प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी पुस्तिका प्रदान की गई थी, जो एनसीएफ-एसई की मूल भावना, शिक्षण दर्शन, पाठ्यचर्या बोध तथा शैक्षिक नवाचारों पर आधारित थी। इस पुस्तिका के माध्यम से शिक्षकों की शैक्षिक समझ, सोचने की क्षमता एवं पाठ्यचर्या संबंधी दृष्टिकोण का मूल्यांकन सुनिश्चित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ वार्ष्णेय ने इस परीक्षा प्रक्रिया की संपूर्ण रूपरेखा का निर्माण, संचालन और मूल्यांकन अत्यंत कुशलतापूर्वक संपन्न कराया। उन्होंने परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया और शिक्षकों को उत्साहित किया। परीक्षा के आयोजन के दौरान विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा और सभी ने मिलकर इस शैक्षिक प्रयास को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। इस तरह की परीक्षाएं न केवल शिक्षकों की शैक्षिक गुणवत्ता को निखारने में सहायक होती हैं, बल्कि भविष्य में होने वाली बड़ी परीक्षाओं के लिए भी एक सशक्त आधार तैयार करती हैं।

इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि सतत अधिगम, तैयारी और मूल्यांकन की प्रक्रिया में यदि शिक्षक सक्रियता से भाग लें, तो शैक्षिक संस्थाएं और अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर अग्रसर हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

शाहजहांपुर विद्यालय मर्जर और सरप्लस नीति के विरोध में धरना कल

शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से

शाहजहांपुर में आईटीआई प्रवेश की गति धीमी, अगले दो दिन में बढ़ने की संभावना

Advertisment

शाहजहांपुर में सपा नेता व उसके पिता व भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला

Advertisment
Advertisment