Advertisment

गंगा के तटवर्ती गांवों का तहसीलदार ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों को दी सतर्क रहने की चेतावनी

शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र में तहसीलदार ने गंगा के किनारे बसे गांवों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हाईवे और गांवों का निरीक्षण कर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी,

author-image
Harsh Yadav
GANGA NDI

गंगा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । गंगा के किनारे तहसीलदार सृजित कुमार ने राजस्व टीम के साथ मिलकर गंगा के किनारे बसे गांवों का दौरा कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। लगातार हो रही बारिश और गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।तहसीलदार सृजित कुमार ने जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे का निरीक्षण किया, जो गंगा की बाढ़ के पानी से जलमग्न हो चुका है। उन्होंने बहाव की दिशा और गति का अवलोकन कर स्थिति की गंभीरता को समझा और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखी जा रही है और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार आजाद नगर, चौरा, गुटेटी उत्तर, इस्लामनगर सहित अन्य तटवर्ती गांवों में पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें गंगा में बढ़ते जलस्तर से सतर्क रहने की सलाह दी। ग्रामीणों को निर्देश दिए गए कि वे जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। साथ ही, आपदा से निपटने के लिए बनाए गए राहत केंद्रों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई।प्रशासन ने बताया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। तहसीलदार ने भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

Doctor ने लगाया ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

Advertisment

Shahjahanpur News: बारिश में ठप पड़े उपकेंद्र, शहर से गांव तक बिजली संकट, लोग परेशान

Shahjahanpur News: शिव पुत्र की वीरगाथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

मौसम : शाहजहांपुर में तेज हवा संग भारी वर्षा, 12 घंटै में 150 मिमी बारिश का दर्ज हुआ आकंडा, तापमान गिरा

Advertisment
Advertisment