/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/gandhi-jayanti-2025-10-02-15-55-32.jpeg)
डीएम ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया। Photograph: (YBN network)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर कलक्ट्रेट में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम हुए। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने चरखा चलाकर तथा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने गांधी जी के दर्शन पर केंद्रित शपथ दिलाने के साथ प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को किया नमन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/samman-2025-10-02-16-00-08.jpeg)
इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना तथा स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।डीएम ने कहा कि बलिदानियों के कारण ही देश को आजादी मिली है। डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर भारत को विकसित श्रेणी में लाने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री ने लाल किले से विकसित भारत बनने के लिए पंच प्रण लिए हैं। उन्हें सभी लोगों को मिलकर पूरा करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि 2047 में विकसित उत्तर प्रदेश व भारत को बनाना है जिसके लिए सभी लोग अपने-अपने सुझाव पोर्टल के मध्यम से अवश्य दें शायद आपका सुझाव चुन लिया जाए जिसके लिए
प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/02/samman-k-sath-2025-10-02-16-06-38.jpeg)
डीएम ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं व प्रतिभागियों को सम्मानित किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने भी गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। विनाका मौर्या ने भाईचारे पर हमारा प्यारा हिंदुस्तान गीत के साथ गांधी - शास्त्री को नमन किया इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सम्बन्धित अधिकारी व कलेक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित रहे।
यहां भी पढें
भजन गूंजा, चरखा चला और खादी बिकी — गांधी-शास्त्री जयंती पर सहयोग संस्था की यादगार गतिविधियाँ
स्टार नाइट से लेकर कवि सम्मेलन तक, शाहजहांपुर महोत्सव बनेगा आकर्षण का केंद्र
WEATHER : बदला मौसम का मिजाज, शाहजहांपुर व तराई के जिलों में तेज हवा संग वर्षा के आसार