Advertisment

Shahjahanpur News: जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने दिए औषधि वितरण और भंडारण की जांच के निर्देश

जिलाधिकारी ने होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की ओपीडी की जानकारी ली और कार्य की प्रगति का जायज़ा भी लिया। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सबीना नाज अंसारी ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 18 होम्योपैथिक चिकित्सालय हैं,

author-image
Harsh Yadav
जिलाधिकारी ने दिए औषधि वितरण और भंडारण की जांच के निर्देश

जिलाधिकारी ने दिए औषधि वितरण और भंडारण की जांच के निर्देश Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएननेटवर्क 

जनपद के कलेक्टर सभागार में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद में संचालित आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा सेवाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में इन चिकित्सा पद्धतियों के अंतर्गत संचालित योजनाओं, शिविरों एवं चिकित्सालयों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की गई तथा गुणवत्ता एवं विस्तार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालयों की ओपीडी की जानकारी ली और राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के निर्माण कार्य की प्रगति का जायज़ा भी लिया। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सबीना नाज अंसारी ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 18 होम्योपैथिक चिकित्सालय हैं, जिनमें 11 चिकित्साधिकारी कार्यरत हैं। दो चिकित्सालयों का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और शेष धनराशि हेतु निदेशक आयुष को मांग पत्र भेजा जा चुका है।

डॉ. अंसारी ने यह भी बताया कि चिकित्सा अधिकारी विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण जनता को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल रही है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि होम्योपैथिक चिकित्सकों के अटैचमेंट एवं पदस्थापन का अधिकार जिलाधिकारी स्तर पर दिए जाने हेतु प्रस्ताव भेजा जाए। साथ ही, पिछले तीन वर्षों की औषधि खरीद-बिक्री व वितरण की जांच अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) से कराने के निर्देश दिए।

आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत संचालित आयुष्मान आरोग्य केंद्रों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने वहां की ओपीडी, सेवाओं और औषधियों की उपलब्धता की जानकारी भी ली। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि वेलनेस सेंटर्स पर आवश्यक जांच सुविधाएं व औषधियां उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वेलनेस सेंटर्स की सेवाओं की जानकारी वॉल पेंटिंग के माध्यम से प्रसारित की जाए और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य तरीके से मनाने हेतु अभी से व्यापक तैयारी सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें:

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, दो घायल

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में सेनाओं के सम्मान में निकाली गई भव्य सिंदूर तिरंगा यात्रा

World Turtle Day: जानिए- शाहजहांपुर की दो खास बस्तियों की कहानी, पहरूआ में ग्रामीण पाल रहे ‘ कछुए’, फिरोजपुर में बन रही हैचरी

Advertisment

सपा युवजन सभा में शाहजहांपुर के दो युवाओं को बड़ी जिम्मेदारी, पार्थ प्रदेश उपाध्यक्ष और आकाश जिलाध्यक्ष नियुक्त

Advertisment
Advertisment