/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/19/kanth-2025-07-19-17-22-52.jpg)
कांट नगर पंचायत Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। कांट नगर पंचायत में प्रशासन ने प्रशासक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम नगर पंचायत की चेयरमैन मुनरा बेगम के वित्तीय अधिकार सीज किए जाने के बाद उठाया गया है। उन पर अपने बेटे रईस मियां को अवैध रूप से बोर्ड मीटिंग में शामिल कराने का आरोप है, जिसे जांच में सही पाया गया।
नगर पंचायत के सभासदों ने शिकायत की थी कि चेयरमैन की गैरमौजूदगी में उनके बेटे रईस मियां बोर्ड बैठकों में भाग ले रहे हैं, जो संविधान और शासन के नियमों के विरुद्ध है। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) डॉ. अपराजिता को जांच के निर्देश दिए थे। जांच में आरोप सही पाए गए जिसके बाद शासन को रिपोर्ट भेजी गई। इसी के आधार पर मुनरा बेगम से 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनके वित्तीय अधिकार निलंबित कर दिए गए हैं। अब नगर पंचायत में प्रशासक की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और जल्द ही प्रशासक की तैनाती की जाएगी।
नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी नूरजहां ने बताया कि उन्हें अभी तक प्रशासक तैनाती संबंधी कोई आदेश नहीं मिला है। वहीं ददरौल विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि बोर्ड मीटिंग का संचालन केवल अध्यक्ष द्वारा ही किया जाना चाहिए। कांट नगर पंचायत में संविधान का उल्लंघन हो रहा था जिसे अब रोका जा रहा है। विधायक ने यह भी कहा कि अब तक हुई सभी असंवैधानिक बोर्ड मीटिंग्स और उनके निर्णयों की भी जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस पूरे घटनाक्रम से स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। लोगों में प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर चर्चा है और सभी की निगाहें आगामी प्रशासक की नियुक्ति पर टिकी हुई हैं।
कांट नगर पंचायत में प्रशासक की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है। डीएम के पास फाइल भेजी गई है। उनकी स्वीकृति मिलते ही प्रशासक की तैनाती हो जाएगी। - रजनीश मिश्रा, एडीएम प्रशासन
यह भी पढ़ें:
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
Shahjahanpur News : 11 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा