/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/stray-cattle-roaming-on-the-streets-2025-07-22-14-17-09.jpg)
सड़कों पर घूमते आवारा गौवंश Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । सावन माह में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और जिले के विभिन्न मार्गों से हजारों शिवभक्त कांवड़ लेकर गुजर रहे हैं। श्रद्धालुओं की इस पवित्र यात्रा की सुरक्षा और सुविधा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कई दावे किए गए थे, लेकिन पिपरौला फैक्ट्री के पास की तस्वीरें इन दावों की पोल खोल रही हैं।
कांवड़ मार्गों पर खुलेआम घूमते आवारा गौवंश न केवल कांवड़ियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को भी कई गुना बढ़ा रहे हैं। भारी भीड़ और वाहनों की आवाजाही के बीच इन मवेशियों का सड़क पर रहना एक गंभीर खतरे की ओर संकेत करता है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/stray-cattle-roaming-on-the-streets-2025-07-22-14-19-42.jpg)
हालांकि जिलाधिकारी की ओर से पूर्व में आदेश जारी किया गया था कि सभी ग्राम पंचायतें आवारा गौवंश को गौशालाओं में भिजवाएं, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यह आदेश कागज़ों में सिमट कर रह गया है। शुरुआत में कुछ क्षेत्रों में हलचल जरूर दिखाई दी थी, मगर अब स्थिति फिर पहले जैसी हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शुरुआत में कुछ अभियान चले, लेकिन बाद में जिम्मेदार अधिकारी फिर से लापरवाह हो गए। कई जगहों पर तो आवारा मवेशियों का जमावड़ा रोज की बात हो गई है, जिससे लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं की यात्रा भी संकट में पड़ रही है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/stray-cattle-roaming-on-the-streets-2025-07-22-14-20-40.jpg)
यदि समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी प्रमुख मार्गों को तत्काल गौवंश-मुक्त किया जाए, और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर स्टेशन पर विकास धीमा, सांसद बोले– जवाब देना होगा
स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित