/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/weather-2025-07-01-07-01-32.jpeg)
शाहजहांपुर में छाए बादलों का दृश्य Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शाहजहांपुर तथा आसपास के जिलों में बादल छाए हुए हैं। छिटपुट बारिश की भी संभावना है। दिन में अधिकतम लगभग 33 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के लगभग के करीब रहेगा। मौसम विज्ञानियों ने दो से चार जुलाई के बीच हल्की छिटपुट वर्षा की संभावना जताई है।
गरज चमक के साथ बुधवार को वर्षा के आसार
उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के मौसम विशेषज्ञ उदय कुमार मिश्रा के अनुसार बुधवार से शुक्रवार के बीच छिटपुट हल्की वर्षा की संभावना प्रबल हो रही है। उन्होंने बताया आसमान में बादल छाए रहेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार को 22 मिमी के लगभग वर्षा हुई है। अब दो जुलाई यानी कल से चार जुलाई तक बारिश के आसार प्रबल हो रहे हैा।
विशेषज्ञ का सुझाव, बारिश के बाद डाले खाद व दवाई
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डा एनसी त्रिपाठी ने मौसम को कृषि, बागवानी के लिए अनुकूल बताया है। कहा कि कृषक मौसम का लाभ उठाए। वर्षा जल का प्रबंधन करते रहें। जरूरत होने पर बारिश के बाद खाद व दवाइयों का छिड़काव करें।
हल्के रंग के पहने कपडे, साथ रखें छाता
मेडिकल कालेज के मेडिसीन विभागाध्यक्ष डा एमएल अग्रवाल ने सुस्वास्थ्य के लिए हल्के खानपान व हल्के रंग के सूती वस्त्र पहनने की सलाह दी है। उन्होंने दिन में दोपहर 12–3 बजे तापमान वृद्धि के संकेत दिए है। साथ ही कहा कि इस दौरान बाहर निकलने से बचें।
Moradabad: मुरादाबाद में आज मौसम का मिज़ाज बदला-बदला, दोपहर में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
Uttarakhand: चारधाम यात्रा फिर शुरु, स्थानीय मौसम के अनुसार हो सकेगी यात्रा
शाहजहांपुर में CM Portal पर शिकायत का फर्जी निस्तारण, एसआई पर गिरी गाज