/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/the-young-man-took-the-girl-in-a-burqa-2025-07-08-14-14-34.png)
युवती को बुर्के में ले गया युवक Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनद के खुटार क्षेत्र में एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय की युवती को बुर्का पहनाकर मेले में ले जाने का मामला सामने आया है। घटना के अनुसार, खुटार क्षेत्र के एक गांव का युवक नोएडा में एक सैलून में काम करता है, वहीं निगोही क्षेत्र की हिंदू युवती नोएडा के एक कारखाने में कार्यरत है। दोनों की जान-पहचान नोएडा में हुई थी, जो धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई।
बताया जा रहा है कि युवक दो दिन पहले युवती को नोएडा से अपने गांव ले आया था। छह जुलाई को ईदगाह मैदान में लगे मेले में वह युवती को बुर्का पहनाकर ले गया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने हिंदूवादी संगठनों को सूचना दी। संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक और युवती को वहीं रोक लिया। घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू की। इसी दौरान युवक मौका देखकर भाग निकला।
इसके बाद पुलिस ने निगोही क्षेत्र में रहने वाली युवती के माता-पिता को बुलाया और उन्हें युवती को सौंप दिया गया। युवती ने बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से खुटार आई थी और किसी प्रकार का दबाव नहीं था। थाना प्रभारी आरके रावत ने बताया कि युवती 6 जुलाई को युवक की बहन के साथ दिल्ली से आई थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि युवती को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की तलाश जारी है। घटना से क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति नहीं है, लेकिन पुलिस सतर्क है और सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर विद्यालय मर्जर और सरप्लस नीति के विरोध में धरना कल
शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से
शाहजहांपुर में आईटीआई प्रवेश की गति धीमी, अगले दो दिन में बढ़ने की संभावना