/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/22/LYbQbHeIwGkQsLT9MMfB.jpg)
चोरी करते हुए वीडियो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )
शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता
जनपद के गोविंदगंज बाजार में चोरों द्वारा की गई बड़ी चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया है। 17 मई को गुरुशरण सिंह की मोंगा कलेक्शन और सरदार प्रेम सिंह नरूला की डियुक की दुकान से चोरों ने लाखों रुपये के कीमती कपड़े चुरा लिए। इस घटना की सूचना तत्काल थाना सदर बाजार में दी गई और अगले दिन 18 मई को मुकदमा दर्ज हुआ। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से व्यापारियों में नाराजगी बढ़ती गई।
व्यापारियों ने राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक का घेराव किया। व्यापारियों ने बताया कि चोरी की पूरी घटना का वीडियो फुटेज और चोर की तस्वीरें पुलिस को सौंपी जा चुकी हैं, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हो रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहा है। किशोर कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को साक्ष्य सौंपते हुए सख्त कदम उठाने की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक ने थाना सदर बाजार प्रभारी को तुरंत कार्रवाई करने और चोरों के गैंग को पकड़ने का आदेश दिया। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि उस समय पिकेट पर तैनात सिपाही की भी जांच की जाए और लापरवाही पर कार्रवाई हो।
इस मौके पर प्रेम सिंह नरूला, सोनू गुरुशरण सिंह, जितेंद्र सिंह मोंगा, अनिकेत गुप्ता, परमजीत सिंह, राजा मोंगा, गगन दीप सिंह मोंगा, राम चंद्र, हर्ष, सोनू अरोरा, नरेंद्र मिड्ढा, प्रेम नरेश, लैविश होरा, अमरदीप सिंह, राजीव सिंह, प्रभुईट सिंह, अंकित गुप्ता समेत सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में अब तक नहीं हुए दिव्यांग चिन्हांकन शिविर, राष्ट्रीय मंच ने की डीएम से मुलाकात
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में 15 लेखपालों का तबादला, देखें सूची, जानिए किसका ट्रांसफर कहां हुआ