/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/23/6P2I8zqUMCfU8m08ks5I.jpg)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के परिषदीय विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुँच गई है। कुल 263 शिक्षकों के तबादले को मंजूरी मिली थी, जिनमें से अब तक 248 शिक्षकों को कार्यमुक्त कर नए विद्यालयों में तैनात किया जा चुका है। हालांकि, 15 ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें अभी तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है।
बीएसए कार्यालय के अनुसार, ये 15 शिक्षक एकल विद्यालयों में कार्यरत हैं, जहां उनके स्थानांतरण के बाद कोई अन्य शिक्षक मौजूद नहीं है। ऐसे में इन विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था बाधित हो सकती है, क्योंकि शिक्षामित्र या अनुदेशक को वित्तीय चार्ज नहीं सौंपा जा सकता। यही कारण है कि इन शिक्षकों को फिलहाल रिलीव नहीं किया गया है।
शिक्षा विभाग ने छात्र-शिक्षक अनुपात को संतुलित करने के उद्देश्य से यह तबादला प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत हर ब्लॉक में विकल्प वाले विद्यालयों की सूची भी जारी की गई थी। लगभग 300 से अधिक शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, जिनमें से 263 को चयनित कर तबादलों की स्वीकृति प्रदान की गई।
शुरुआत में परिषद से हरी झंडी मिलने के बावजूद कुछ शिक्षकों के रिलीव ऑर्डर स्थानीय स्तर पर अटका दिए गए थे, लेकिन बाद में स्थिति की समीक्षा कर मंथन के बाद शिक्षकों को कार्यमुक्त करना शुरू किया गया। वर्तमान में अधिकांश शिक्षक अपनी नई तैनाती पर पहुंच चुके हैं।
बीएसए ने बताया कि शेष शिक्षकों के मामले में भी शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। वहीं कुछ शिक्षक, जो अभी रिलीव नहीं हुए हैं, सिफारिशों के माध्यम से प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-
पिता कैसे बना बेटे का कातिल, जानिए शाहजहांपुर की इस दर्दनाक वारदात की पूरी कहानी
रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद
Shahjahanpur News: कांग्रेस ने शाहजहांपुर के सभी ब्लॉकों में किए अध्यक्षों की घोषणा