/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/four-people-injured-in-the-bus-accident-2025-10-31-08-56-12.jpeg)
गुरुवार रात बसों की टक्कर में घायल बसों के अंदर यात्री Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
शाहजहांपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शाहजहांपुर पलिया रोड पर सिंधौली के पास गुरुवार रात एक बड़ा सड़क हादसा उस वक्त हो गया जब बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में शाहजहांपुर डिपो की दो रोडवेज बसें आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में दोनों बसों के चालक समेत चार लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों के केबिन चकनाचूर हो गए और यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया।
दोनों बसे रोडवेज की
घटना शाहजहांपुर–पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात की है। जानकारी के अनुसार, गोरीफंटा से दिल्ली जा रही बस अचानक सड़क पर आए एक बेसहारा पशु को बचाने के लिए मुड़ी, इसी दौरान सामने से शाहजहांपुर से पूरनपुर जा रही दूसरी बस से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। दिल्ली जाने वाली बस के चालक पप्पू (निवासी — कोईया गांव, सिधौली) और दूसरी बस के चालक मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा एक महिला यात्री समेत चार लोग चोटिल हुए हैं।
गैस कटर से केबिन काटकर निकाले गए यात्री
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बसों के केबिन गैस कटर से काटकर चालकों को बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया। राहत की बात रही कि बस में सवार अधिकांश यात्री बाल-बाल बच गए।
बेसहारा पशु बने जानलेवा, प्रशासन मौन
शहर से गांव में सडकों पर बेसहारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन ये सड़क हादसों की वजह बन रहे हैं। कई लोगों की जान तक जा चुकी है, लेकिन प्रशासन की ओर से ठोस कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं।
जनता में रोष, जिम्मेदारों से कार्रवाई की मांग
लोगों का कहना है कि सड़कों पर आवारा मवेशी घूमना अब आम बात हो गई है। रात के अंधेरे में अचानक इनके आ जाने से हादसे रोज घट रहे हैं। यह हादसा सिर्फ एक चेतावनी नहीं बल्कि प्रशासन के लिए सबक है कि अब इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान देना जरूरी है।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में पुलिस के सामने लूट के बाद की गई भाजपा नेता के भाई की हत्या, तीन पुलिस कर्मी निलंबित
मौसम : शाहजहांपुर व आसपास दो दिन और बरसेंगे बादल, बढेगी सर्दी
शाहजहांपुर में खाद न मिलने पर सोसाइटी पर किसान फफक कर रोया और डाल लिया गले में फांसी का फंदा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us