/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/15/o6WgdFDr0tBo9MC86KPj.jpeg)
यूपी में मौसम ने ली करवट Photograph: (Social Media)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में गुरुवार को पूरे दिन आसमान बादलों से घिरा रहा। दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी से मौसम सर्द हो गया। अचानक बदले मौसम के कारण लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए।
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा के आसार बने हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बादल सक्रिय बने रहेंगे।
तापमान में गिरावट, हवा में ठंडक – मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
विभागीय पूर्वानुमान के मुताबिक, न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार और शनिवार को भी हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज हवा चल सकती है। किसानों और आम जनता से अपील की गई है कि मौसम में बदलाव के दौरान सावधानी बरतें। उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के मौसम विज्ञानी डा मनमोहन सिंह ने अगले 48 घंटे तक बारिश और ठंडी हवाओं के नाम रहने की संभावना जताई है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह: सर्दी-खांसी से बचाव जरूरी
मेडिकल कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा मोहम्मद सलीम ने कहा कि अचानक आई ठंडक से सर्दी-जुकाम, बुखार और एलर्जी जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। उन्होने सर्दी से बचाव की सलाह दी है। कहा सुबह और शाम बाहर निकलते समय हल्के गर्म कपड़े पहनें।
बारिश में भीगने से बचें, भीग जाएं तो तुरंत कपड़े बदलें। गुनगुना पानी पिएं और ठंडे पेय पदार्थों से परहेज़ करें। बुजुर्ग, बच्चे और अस्थमा के मरीज विशेष सतर्क रहें।
---
कृषि विशेषज्ञ बोले किसान फसलों का ध्यान
कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) शाहजहांपुर के कृषि विशेषज्ञ डॉ. एनसी त्रिपाठी ने बताया कि यह वर्षा गेहूं, मटर और सरसों जैसी रबी फसलों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, लेकिन जलभराव से बचाव जरूरी है। उन्होंने खेतों से अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था पर जोर दिया। कहा कि धान की कटाई पूरी कर चुके किसान खुले में अनाज न रखें। फसलों पर कीट एवं फफूंद रोग से बचाव के लिए छिड़काव करें। मवेशियों को ठंडी हवा और नमी से बचाने के लिए आश्रय स्थलों में रखें।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में खाद न मिलने पर सोसाइटी पर किसान फफक कर रोया और डाल लिया गले में फांसी का फंदा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us