Advertisment

मौसम : शाहजहांपुर व आसपास दो दिन और बरसेंगे बादल, बढेगी सर्दी

शाहजहांपुर व आसपास दो दिन और बरसेंगे बादल। सर्दी भी बढेगी। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। बताया गया कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से अबदाब के कारण मौसम का मिजाज नम बना रहेगा।

author-image
Narendra Yadav
यूपी में मौसम ने ली करवट

यूपी में मौसम ने ली करवट Photograph: (Social Media)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः   शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में गुरुवार को पूरे दिन आसमान बादलों से घिरा रहा। दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी से मौसम सर्द हो गया।  अचानक बदले मौसम के कारण लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए।
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार, अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम वर्षा के आसार बने हुए हैं। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बादल सक्रिय बने रहेंगे।

तापमान में गिरावट, हवा में ठंडक – मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

विभागीय पूर्वानुमान के मुताबिक, न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार और शनिवार को भी हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज हवा चल सकती है। किसानों और आम जनता से अपील की गई है कि मौसम में बदलाव के दौरान सावधानी बरतें। उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद के मौसम विज्ञानी डा मनमोहन सिंह ने अगले 48 घंटे तक बारिश और ठंडी हवाओं के नाम रहने की संभावना जताई है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह: सर्दी-खांसी से बचाव जरूरी

मेडिकल कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर डा मोहम्मद सलीम ने कहा कि अचानक आई ठंडक से सर्दी-जुकाम, बुखार और एलर्जी जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। उन्होने सर्दी से बचाव की सलाह दी है। कहा सुबह और शाम बाहर निकलते समय हल्के गर्म कपड़े पहनें।
बारिश में भीगने से बचें, भीग जाएं तो तुरंत कपड़े बदलें। गुनगुना पानी पिएं और ठंडे पेय पदार्थों से परहेज़ करें। बुजुर्ग, बच्चे और अस्थमा के मरीज विशेष सतर्क रहें।

---
कृषि विशेषज्ञ बोले किसान फसलों का ध्यान

कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) शाहजहांपुर के कृषि विशेषज्ञ डॉ. एनसी त्रिपाठी ने बताया कि यह वर्षा गेहूं, मटर और सरसों जैसी रबी फसलों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, लेकिन जलभराव से बचाव जरूरी है। उन्होंने खेतों से अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था पर जोर दिया। कहा कि धान की कटाई पूरी कर चुके किसान खुले में अनाज न रखें। फसलों पर कीट एवं फफूंद रोग से बचाव के लिए छिड़काव करें। मवेशियों को ठंडी हवा और नमी से बचाने के लिए आश्रय स्थलों में रखें।

Advertisment

यह भी पढें 

शाहजहांपुर में खाटू श्याम बाबा जन्मोत्सव में उमडे श्रद्धालु, आस्था के सागर लगाए श्रद्धा भक्ति के गोते

शाहजहांपुर में खाद न मिलने पर सोसाइटी पर किसान फफक कर रोया और डाल लिया गले में फांसी का फंदा

शाहजहांपुर में भाजपा बूथ अध्यक्ष की नदी में डूबने से मौत पर बवाल, परिजनों ने पुलिस पर धक्का देने का लगाया आरोप, कार्रवाई के लिए लगाया जाम

Advertisment

जीरो टॉलरेंस नीति से महिलाओं को मिल रही सुरक्षा और सम्मान, शाहजहांपुर में बोली राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबिता सिंहं ‘

नवाचार की मिसाल बनीं शाहजहंपुर की शिक्षक डॉ. अंबिका श्रीवास्तव, संगीत, विज्ञान और एआई से सजाई नई शिक्षा यात्रा

Advertisment
Advertisment