Advertisment

कुत्ते के शव को दफनाने के विवाद में हाथापाई के बाद चाचा की गोली मारकर हत्या

शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में रविवार की रात भतीजे ने तमंचे से गोली मारकर चाचा की हत्या कर दी। 12 दिन पूर्व कुत्ते के शव को दफनाने के विवाद में दोनों के बीच हाथापाई हुई थी। इसी खुन्नस में वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

author-image
Narendra Yadav
चाचा की गोली मार कार हत्या क्षेत्र में सांसनि भतीजा गिरफ़्तार

गोली मार कर हत्या मामले में पीडित स्वजन से बातचीत करते एसपी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला बाडूजई प्रथम  निवासी प्रमोद सक्सेना की रविवार की रात उनके भतीजे ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। 12 दिन पहले कुत्ते के शव को दफनाने के विवाद में दोनों के बीच हाथापाई हुई थी। इसी खुन्नस में  भतीजा ने वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

यह है पूरा मामला 


मृतक प्रमोद सक्सेना और उनके भाई स्व.सरोज सक्सेना का पुत्र विवेक सक्सेना उर्फ शानू परिवार के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर अगल-बगल कमरे में रहते हैं। बताते हैं कि 12 दिन पहले प्रमोद के सबसे छोटे भाई प्रदीप की कार की चपेट में आकर एक कुत्ता मर गया था। विनोद के अनुसार भाई प्रदीप व प्रमोद उसके शव को दफनाने जा रहे थे। प्रमोद ने विवेक से कुत्ते का शव बोरी में रखने में मदद करने के लिए कहा। उसने दुर्गंध आने की बात कहते हुए इन्कार कर दिया था। इस बात पर विवेक और प्रमोद में हाथापाई हो गई थी। शाम को परिवार के लोगों ने दोनों को साथ में बैठाकर गिले-शिकवे दूर करा दिए थे।

नशे में दिया वारदात को अंजाम

विनोद के अनुसार, सोमवार की रात भतीजे विवेक ने शराब पी और प्रमोद के कमरे पर जाकर दरवाजा खटखटाने लगा। प्रमोद की पत्नी सीमा बाहर आईं तो भतीजे ने चाची सीमा को तमंचा दिखाकर धमकाया। प्रमोद के दस वर्षीय बेटे चिंटू ने गोली नहीं मारने की गुहार लगाई तो उसके मुंह पर लात मार दी। इस बीच चाचा बाहर निकले तो पेट से सटाकर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।

परिवार के अन्य लोगों को भी दिखाया भय 


शोर होने पर परिवार के अन्य सदस्य आ गए। आरोपित विवेक के हाथ में तमंचा देख कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। इस बीच विवेक भाग गया। सूचना पर सीओ सिटी पंकज पंत और इंस्पेक्टर अरविंद सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सोमवार को एसपी राजेश द्विवेदी ने भी मौका-मुआयना किया। मामले में मृतक की पत्नी सीमा की ओर से तहरीर दी गई, जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
-

Advertisment

सीओ की सुनिए 

सीओ सिटी पंकज पंत ने कहा कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। आरोपी की तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढें

रिश्तों का कत्ल: शाहजहांपुर में बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई को उम्रकैद

सरेशाम गोली मारकर हत्या करने में दो सगे भाइयों को न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा

Advertisment

जमीन के लालच में बेटे और बहू ने किया रिश्तों का कत्ल

100 साल से अधिक उम्र के 948 विरासत वृक्षों में शाहजहांपुर ओसीएफ में लगा पीपल वृक्ष भी शामिल

Advertisment
Advertisment