Advertisment

Shahjahanpur News: मेडिकल कॉलेज में अनोखा मामला, किशोरी के पेट से निकला साढ़े 6 किलो का ट्यूमर

शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में 17 वर्षीय किशोरी का सफल ऑपरेशन किया गया। किशोरी के पेट से साढ़े 6 किलो का ट्यूमर निकाला गया है। थाना कांट क्षेत्र की रहने वाली किशोरी का अचानक पेट फूलने लगा था।

author-image
Harsh Yadav
जटिल ऑपरेशन कर उसके पेट से साढ़े छह किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला

जटिल ऑपरेशन कर उसके पेट से साढ़े छह किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता  जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक 17 वर्षीय किशोरी का जटिल ऑपरेशन कर उसके पेट से साढ़े छह किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। यह मामला उस समय सामने आया जब किशोरी के लगातार पेट फूलने की शिकायत को पहले गर्भावस्था समझा गया, लेकिन मेडिकल कॉलेज में हुई विस्तृत जांच में एक बड़ा ट्यूमर पाया गया।

थाना कांट क्षेत्र की रहने वाली यह किशोरी पिछले कुछ समय से पेट फूलने की समस्या से जूझ रही थी। परेशान परिवार पहले शाहजहांपुर के कुछ निजी डॉक्टरों के पास गया, लेकिन इलाज का कोई असर नहीं हुआ। हालात बिगड़ते देख किशोरी के पिता जो कि खेतीबाड़ी कर परिवार का पालन करते हैं, उसे लेकर बरेली के एक निजी अस्पताल पहुँचे। वहाँ डॉक्टरों ने बिना उचित जांच के किशोरी को गर्भवती करार दे दिया, जिससे परिवार बेहद परेशान हो गया।आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते परिवार ने 17 जून को राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर का रुख किया। यहाँ सर्जन डॉक्टर मोहम्मद इमरान ने किशोरी की गंभीरता से जांच की और पाया कि यह गर्भ नहीं बल्कि पेट में एक बड़ा ट्यूमर है। इस बात की पुष्टि के बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार के निर्देशन में डॉक्टर मोहम्मद इमरान डॉक्टर आशुतोष और डॉक्टर साकेत की टीम ने तुरंत ऑपरेशन की तैयारी शुरू की।शुक्रवार को डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने किशोरी के पेट से 6.5 किलो वजनी ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल लिया। फिलहाल किशोरी की हालत स्थिर है और उसे महिला वार्ड में निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।परिवार ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर समय पर सही इलाज न मिलता, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। मेडिकल कॉलेज में हुए इस सफल ऑपरेशन को एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है जिसने न केवल एक जान बचाई बल्कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर लोगों का भरोसा भी मजबूत किया है।

यह भी पढ़ें:-

कोतवाली शाहजहांपुर पर पूरे दिन चला धरना, मुकदमा दर्ज होने पर थमा मामला

शाहजहांपुर कारागार मे योग दिवस पर बंदियों ने किया योगाभ्यास , सीखे जीवन को सशक्त करने वाले आसान

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में बढ़े बुखार और डायरिया के मरीज, मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में लंबी कतारें

Advertisment

योग की दिव्यता में डूबा शाहजहांपुर, मंत्री से लेकर अफसर और मास्टर जी तक सबने खींची लंबी सांस, मैदान में गूंज उठा ॐ

Advertisment
Advertisment