Advertisment

UP Board 2026: व्यक्तिगत छात्रों के लिए आवेदन शुरू, जिले में 17 स्कूल बनाए गए केंद्र

यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले निजी (व्यक्तिगत) छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में 17 स्कूलों को आवेदन जमा करने के लिए केंद्र बनाया गया है। छात्र तय स्कूलों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Harsh Yadav
dios

रजिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताउत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले निजी रूप से फार्म भरने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शाहजहांपुर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) हरिवंश कुमार ने बताया कि जिले के 17 स्कूलों को आवेदन जमा करने और ऑनलाइन अपलोड करने के लिए केंद्र बनाया गया है। ये स्कूल उन छात्रों की मदद करेंगे जो निजी तौर पर परीक्षा देना चाहते हैं।

शहर क्षेत्र में लड़कों के लिए राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) और लड़कियों के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) को केंद्र बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में लड़के और लड़कियां दोनों अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। यह सुविधा इसलिए दी गई है ताकि दूर-दराज के छात्रों को परेशानी न हो। हर केंद्र पर हाईस्कूल के 500 और इंटर के 700 छात्रों तक के आवेदन लिए जाएंगे। जो छात्र पत्राचार (डिस्टेंस लर्निंग) से परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए भी कुछ खास स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। इसमें GIC, GGIC, एलबीडी गर्ल्स कॉलेज, आरवीएम कॉलेज तिलहर, पुवायां के GIC और GGIC, और सेठ सियाराम इंटर कॉलेज शामिल हैं।

हरिवंश कुमार ने सभी छात्रों से कहा है कि वे समय पर अपने आवेदन तय स्कूलों पर जमा करें और जरूरी कागजात साथ लेकर आएं। समय खत्म होने के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Abhyudaya Yojana : शाहजहांपुर में छात्रों को मिलेगी UPSC-NEET-जेईई की निःशुल्क कोचिंग, 367 ने कराया पंजीकरण

Advertisment

शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

न्याय: सैनिक व उनके परिवारीजनों की मदद को लीगल एड क्लीनिक का शुभारंभ, जिला जज बोले घर बैठे भी विधिक सहायता की सुविधा

Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक

Advertisment
Advertisment