Advertisment

UPPCS : 52 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने छोडी यूपीपीसीएस परीक्षा, 18 केंद्रों पर 3693 पहुंचे

कडी सुरक्षा के बीच रविवार को यहां UPPCS प्रारंभिक परीक्षा शुरू हुई, लेकिन 52 प्रतिशत अभ्यार्थियों की यूपीपीसीएस परीक्षा छोड दी। 18 केंद्रों पर मात्र 3693 अभ्यार्थी पहुंचे। डीएम, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी ने केंद्रो का निरीक्षण किया।

author-image
maharaj singh
यूपीपीसीएस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देते अभयर्थी व निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी

यूपीपीसीएस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देते अभयर्थी व निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी Photograph: (POLICE)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता। जनपद में  18 केंद्रों  कडी सुरक्षा के साथ  UPPCS परीक्षा शुरू हो गई है।  52 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड दी। डीएम, एसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
 जनपद में एसएस कालेज, जीएफ कालेज, आर्य महिला कालेज, जीआइसी, इस्लामियां इंटर कालेज, देवी प्रसाद, धर्मानंद इंटर कालेज, एसएस विधि महाविद्यालय समेत शहर में 14 तथा तिलहर में तीन व जलालाबाद व पुवायां में एक एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर सुबह सात बजे से ही पहुंचना शुरू हो गया। साढे आठ बजे भीड शुरू हो गई। डीएम धर्मेंद्रे प्रताप सिंह, एसपी राजेश द्विवेदी, एडीएम रजनीश मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

सुरक्षा के चौकस प्रबंध

यूपीपीसीएस परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी
यूपीपीसीएस परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी Photograph: (POLICE)

इस दौरान एसपी ने पुलिस बल को पूर्ण सतर्कता, अनुशासन और समयपालन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए। परीक्षा केन्द्रों की बाहरी परिधि में अनावश्यक भीड़ नियंत्रण, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने को कहा गया है। यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। बैरिकेडिंग एवं डाइवर्जन व्यवस्था भी की गई है। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए उनसे संवेदनशील व्यवहार अपनाने के भी एसपी ने निर्देश दिए है। 

खाली रही परीक्षा केंद्रों पर आधे से ज्यादा सीटे 

महानगर के सभी 14 व तहसीलों के चार केंद्रों पर सुबह साढे नौ परीक्षा शुरू हुई। कुल 7680 परीक्षार्थियों में मात्र 3693 अभयाथी ही परीक्षा देने पहुंचे। शहर में इस्लामिया देवी प्रसाद, आर्य महिला, जनता इंटर कालेज, स्वामी धर्मानंद इंटर कालेज, जीएफ कालेज, एसएस कालेज आदि समेत जलालाबद के सेठ सियाराम इंटर कालेज, पुवायां में पुवायां इंटर कालेज, तिलहर में आरवीएम इंटर कालेज, तिलहर में एलबीजेपी इंटर कालेज, लाला बुलाकी दास इंटर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दूसरी पाली की परीक्षा ढाई बजे शुरू होगी। 

Advertisment

यह भी पढें

Prayagraj News: पीसीएस प्री परीक्षा 12 अक्टूबर को, हर 12 अभ्यर्थियों पर एक कक्ष निरीक्षक, नकलविहीन परीक्षा को लेकर प्रशासन सख्त

बरेली में आज 34 केंद्रों पर होगी पीसीएस की परीक्षा, 15648 अभ्यर्थी होंगे शामिल

जंक्शन पर सेवानिवृत्त पीसीएस अफसर का सूटकेस चोरी, बच गया रिवाल्वर

उत्तर प्रदेश में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले, कई को मिली अहम जिम्मेदारी

Advertisment
Advertisment