/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/upeLQ9nTeW5ztjzFFpXY.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर,वाईबीएन संवाददाता
जनपद की बेटी काजल यादव ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश और अपने शहर का मान बढ़ाया है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित हुए राष्ट्रीय यूथ कॉनक्लेव में काजल ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/18DiIfjuXBttRJ2uMUIv.jpg)
आर्ट ऑफ गिविंग संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से 35 प्रतिभाशाली युवाओं का चयन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा, नेतृत्व विकास और सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर चर्चा हुई। काजल ने उत्तर प्रदेश की सामाजिक गतिविधियों और युवाओं की भूमिका पर प्रभावी प्रस्तुति दी, जिसने वहां मौजूद सभी प्रतिभागियों का दिल जीत लिया। उनके उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए आयोजकों ने काजल यादव को "आर्ट ऑफ गिविंग" संस्था का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। यह सम्मान उनके सामाजिक कार्यों और समर्पण की सराहना के रूप में दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Education में नवाचार की मशाल , दिव्यांग और सामान्य बच्चों की उम्मीद बनीं माला सिंह
"आर्ट ऑफ गिविंग" एक ऐसी संस्था है, जो निःस्वार्थ सेवा के मूल्यों को समाज में बढ़ावा देती है। इसके संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंता के नेतृत्व में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेस (KISS) के माध्यम से 40,000 से अधिक वंचित आदिवासी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा,भोजन और आवास की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस कार्य से हजारों बच्चों को नक्सलवाद के रास्ते से हटाकर शिक्षा की मुख्यधारा में लाया गया है।
गौरतलब है कि काजल यादव पिछले तीन वर्षों से आर्ट ऑफ गिविंग संस्था के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। और उत्तर प्रदेश में विभिन्न सामाजिक कार्यों में योगदान दे रही हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि प्रदेश के सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/kWq77FWcpPSURnurhVXs.jpg)
काजल यादव ने कहा
समाज सेवा मेरे जीवन का उद्देश्य है। आर्ट ऑफ गिविंग की ब्रांड एंबेसडर बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं हर जरूरतमंद तक मदद पहुँचाने का प्रयास करती रहूंगी।
यह भी पढ़ें:Shahjahanpur News : भीषण गर्मी में राहत की सौगात, ADM ने निःशुल्क प्याऊ शिविर का किया शुभारंभ
यह भी पढ़ें:Indian Railway दिवस पर विशेष : Shahjahanpur में रेल विकास की ऐतिहासिक यात्रा