/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/video-of-minors-brandishing-guns-on-the-highway-goe-2025-07-08-14-36-18.jpg)
हाईवे पर तमंचा लहराते नाबालिगों का वीडियो वायरल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाईवे पर चार नाबालिग युवक एक बाइक पर सवार होकर खुलेआम तमंचा लहराते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को पीछे से दूसरी बाइक पर सवार युवकों ने रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि चारों नाबालिग बिना किसी डर के कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। हथियार लहराते हुए ये युवक बेहद लापरवाही से सड़क पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये नाबालिग क्षेत्र में एक गैंग बनाकर आए दिन स्थानीय लोगों से विवाद करते रहते हैं और दहशत फैलाते हैं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/6298471726455048177-2025-07-08-14-36-42.jpg)
वीडियो वायरल होने के बाद एक सामाजिक संगठन के पदाधिकारी ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया और संबंधित थाने की पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो में दिख रहे युवक कौन हैं, हथियार असली है या नकली, और घटना किस दिन की है। पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और यदि इसमें शामिल युवक दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यंग भारत न्यूज ने इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की है और न ही हथियार की वास्तविकता को लेकर कोई पुष्टि की गई है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर विद्यालय मर्जर और सरप्लस नीति के विरोध में धरना कल
शाहजहांपुर में आयोजित होगी जिलास्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता, 10 जुलाई से
शाहजहांपुर में आईटीआई प्रवेश की गति धीमी, अगले दो दिन में बढ़ने की संभावना