/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/vk-singh-photo-printed-in-place-of-2025-08-02-12-10-08.png)
कक्षा छह की सोशल स्ट्डीज की किताब में वीपी सिंह के स्थान पर छपा वीके सिंह का फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता ।जनपद के पुवायां क्षेत्र के कुछ स्कूलों में पढ़ाई जा रही कक्षा छह की सामाजिक विज्ञान की एक पुस्तक में गंभीर गलती सामने आई है। इस किताब में भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की फोटो दी गई हैं, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय विश्वनाथ प्रताप सिंह (वीपी सिंह) के स्थान पर पूर्व सेनाध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का फोटो प्रकाशित कर दिया गया है। यह पुस्तक आगरा के एक पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित की गई है और इसकी कीमत 500 रुपये है।
वरिष्ठ साहित्यकार सुधीर विद्यार्थी ने इस गलती पर गहरी आपत्ति जताते हुए बताया कि पुस्तक के पृष्ठ संख्या 167 पर यह त्रुटि देखी गई है। उन्होंने कहा कि यह गलती केवल एक व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था की अनदेखी का परिणाम है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब किताब इतनी बड़ी चूक के साथ बच्चों तक पहुंच गई तो स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षक और प्रबंधक इस पर क्यों चुप रहे?
पुस्तक में बच्चों को प्रत्येक प्रधानमंत्री के फोटो के नीचे नाम लिखने का निर्देश है। चूंकि फोटो वीके सिंह का है कई बच्चों ने उसके नीचे सही नाम भी वीके सिंह ही लिखा है। इससे बच्चों को भ्रमित किया जा रहा है और वे वीपी सिंह को पहचान ही नहीं पा रहे हैं। वीपी सिंह ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, और इस तरह की गलती से उनकी ऐतिहासिक भूमिका बच्चों की जानकारी से गायब हो सकती है। विद्यार्थी ने मांग की कि संबंधित प्रकाशन तत्काल सभी प्रतियों को वापस ले और पुस्तक को सही कर दोबारा प्रकाशित करे ताकि छात्रों को सही ऐतिहासिक जानकारी मिल सके।
वर्जन
मैंने अभी किताब नहीं है। जानकारी मिली है। मैं इलाहाबाद में हूं। लौटकर देखूगी, यदि गलत फोटो छपा है, तो किताबों को वापस कराया जाएगा।
दिव्या गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक