Advertisment

कांवड़ यात्रा के दौरान फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर हाईवे पर बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु, भारी वाहनों पर रोक

फर्रुखाबाद-शाहजहांपुर हाईवे पर कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू कर भारी वाहनों पर रोक लगाई। भंडारों की व्यवस्था और पुलिस की तैनाती से यात्रा शांतिपूर्वक जारी रही।

author-image
Harsh Yadav
imgonline-com-ua-twotoone-ygzeKmI0hOmNOEn

हाईवे पर बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु, भारी वाहनों पर रोक Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । सावन माह के अंतिम दिनों में कांवड़ यात्रा ने जोर पकड़ लिया है। शनिवार को फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर हाईवे पर कांवड़ियों का भारी जमावड़ा देखने को मिला। गंगाजल लेकर गोला गोकर्णनाथ मंदिर की ओर जा रहे श्रद्धालुओं के जत्थे सुबह से देर शाम तक हर-हर महादेव के जयघोष के साथ आगे बढ़ते रहे। बारिश की फुहारों और सुहाने मौसम ने भी श्रद्धालुओं की आस्था को और प्रबल कर दिया।

कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया। जहां उन्हें जलपान व विश्राम की व्यवस्था प्रदान की गई। चूंकि सावन में अब कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में यात्रा में भाग लेने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट के सख्त इंतजाम किए हैं। शुक्रवार रात से ही रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया था जो शनिवार को पूरे दिन प्रभावी रहा। शाहजहांपुर हाईवे पर सरकारी और स्कूली बसों को छोड़कर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई। याकूबपुर तिराहे और बारह पत्थर चौराहे पर बैरियर लगाकर पुलिस बल को तैनात किया गया। इन स्थानों पर मौजूद जवान ट्रैफिक कंट्रोल और कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

प्रशासन द्वारा यह भी अपील की गई है कि आम लोग वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यात्रा के दौरान सहयोग बनाए रखें, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न उत्पन्न हो।

यह भी पढें 

Advertisment

Shahjahanpur News: सेटेलाइट बस अड्डे का नाम होगा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर

Shahjahanpur News: रातभर बारिश के बाद भी नहीं थमीं फुहारें, सुबह भी जारी बूंदाबादी

अमृतसर एक्सप्रेस में यात्री की तबीयत बिगड़ी, शाहजहांपुर में इलाज के दौरान मौत

Advertisment

UP Board 2026: व्यक्तिगत छात्रों के लिए आवेदन शुरू, जिले में 17 स्कूल बनाए गए केंद्र

Shahjahanpur News: हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी की बैठक

Advertisment
Advertisment