Advertisment

शाहजहांपुर में पीडितों के लिए उम्मीद बना डीएम दरबार, पीडितों की रोजाना लग रही कतार

शाहजहांपुर में डीएम दरबार पीडितों के लिए राहत का केंद्र बन गया है। सुबह नौ बजे से ही यहां फरियादी आने शुरू हो जाते हैं। सोमवार को भी बडी संख्या में पीडित पहुंचे। डीएम ने खुद भी समस्याएं सुनी। संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

author-image
maharaj singh
कलेक्ट्रेट में लगा जनता दरबार, डीएम ने कहा– शिकायतों का होगा समयबद्ध निस्तारण

कलेक्ट्रेट में लगा जनता दरबार, डीएम ने कहा– शिकायतों का होगा समयबद्ध निस्तारण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह जनपदवासियों के लिए नई उम्मीद बन गए हैं। हर कोई डीएम से मिलने के लिए लालायित रहता है। सोमवार को भी सुबह नौ बजे से ही फरियादी  पहुंचने शुरु हो गए। डीएम ने एक बजे तक समस्याएं सुनी। इस दौरान अधीनस्थो को समयबद्ध व त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। 

कलक्ट्रेट परिसर में सोमवार को लगा जनता दरबार लोगों की समस्याओं के समाधान का केंद्र बना रहा। बड़ी संख्या में नागरिक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें भूमि विवाद, पेंशन, श्रम, बिजली, पानी, आवास और राजस्व संबंधित मामले प्रमुख रहे।

जनता दरबार में राहत की संजीवनी

शिकायत सुनवाई के दौरान डीएम ने कई मामलों में अधिकारियों को मौके पर ही जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं कुछ पीड़ितों को आवश्यक विभागों के अधिकारियों से तुरंत मिलवाकर आवेदन प्रक्रिया में मदद की गई। इस दौरान डीएम ने सभी से सहानुभूति पूर्वक बात करके उन्हें मौके पर ही राहत की संजीनी का प्रयास किय। 

उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा
उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

 प्रशासन जनता के साथ, पीडितों से बोले डीएम 

डीएम ने फरियादियों को भरोसा दिलाया प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है। पीडितों के सामने ही  संबंधित अधिकारियों को फोन करके निर्देश दिए कि किसी को भी निराश न लौटाया जाए। डीएम ने समस्याओं के त्वरित व प्रभावी निस्तारण पर जोर दिया। 

अफसरों को चेतावनी: शिकायतों में देरी बर्दाश्त नहीं :

जनता दरबार में भूमि विवाद, पेंशन, आवास, चिकित्सा तथा पुलिस से जुड़े कई मामलों पर मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं डीएम ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता को उचित जानकारी तथा समाधान उपलब्ध कराया जाए। प्रशासनिक टीम ने आश्वस्त किया कि सभी मामलों पर कार्रवाई जल्द की जाएगी और जनता को राहत प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 

खेल : बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर के महाविद्यालयों के बीच हुआ हाकी ट्रायल, छात्राओं ने टीम में स्थान के लिए बहाया पसीना

Advertisment

शाहजहांपुर में स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर, बेटियों ने दिखाया हुनर, नारी सशक्तिकरण की बनी मिसाल

शख्सियतः हरिवंश राय बच्चन के शिष्य, शाहजहांपुर के राम प्रताप सिंह कुशवाहा, 95 की उम्र में भी हिंदी के लिए समर्पित

शाहजहांपुर में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकला भव्य नगर कीर्तन, संगत उमडी - फूल बरसे

Advertisment

शाहजहांपुर में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने गंगा आरती के साथ किया ढाई घाट कार्तिक मेला का शुभारंभ, देखी व्यवस्थाएं

Advertisment
Advertisment