/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/public-court-2025-11-03-12-07-38.jpeg)
कलेक्ट्रेट में लगा जनता दरबार, डीएम ने कहा– शिकायतों का होगा समयबद्ध निस्तारण Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह जनपदवासियों के लिए नई उम्मीद बन गए हैं। हर कोई डीएम से मिलने के लिए लालायित रहता है। सोमवार को भी सुबह नौ बजे से ही फरियादी पहुंचने शुरु हो गए। डीएम ने एक बजे तक समस्याएं सुनी। इस दौरान अधीनस्थो को समयबद्ध व त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट परिसर में सोमवार को लगा जनता दरबार लोगों की समस्याओं के समाधान का केंद्र बना रहा। बड़ी संख्या में नागरिक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें भूमि विवाद, पेंशन, श्रम, बिजली, पानी, आवास और राजस्व संबंधित मामले प्रमुख रहे।
जनता दरबार में राहत की संजीवनी
शिकायत सुनवाई के दौरान डीएम ने कई मामलों में अधिकारियों को मौके पर ही जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वहीं कुछ पीड़ितों को आवश्यक विभागों के अधिकारियों से तुरंत मिलवाकर आवेदन प्रक्रिया में मदद की गई। इस दौरान डीएम ने सभी से सहानुभूति पूर्वक बात करके उन्हें मौके पर ही राहत की संजीनी का प्रयास किय।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/public-court-2025-11-03-12-32-24.jpeg)
प्रशासन जनता के साथ, पीडितों से बोले डीएम
डीएम ने फरियादियों को भरोसा दिलाया प्रशासन पूरी तरह उनके साथ है। पीडितों के सामने ही संबंधित अधिकारियों को फोन करके निर्देश दिए कि किसी को भी निराश न लौटाया जाए। डीएम ने समस्याओं के त्वरित व प्रभावी निस्तारण पर जोर दिया।
अफसरों को चेतावनी: शिकायतों में देरी बर्दाश्त नहीं :
जनता दरबार में भूमि विवाद, पेंशन, आवास, चिकित्सा तथा पुलिस से जुड़े कई मामलों पर मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं डीएम ने अधिकारियों से कहा कि शिकायतकर्ता को उचित जानकारी तथा समाधान उपलब्ध कराया जाए। प्रशासनिक टीम ने आश्वस्त किया कि सभी मामलों पर कार्रवाई जल्द की जाएगी और जनता को राहत प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में स्काउट-गाइड तृतीय सोपान शिविर, बेटियों ने दिखाया हुनर, नारी सशक्तिकरण की बनी मिसाल
शाहजहांपुर में गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर निकला भव्य नगर कीर्तन, संगत उमडी - फूल बरसे
शाहजहांपुर में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने गंगा आरती के साथ किया ढाई घाट कार्तिक मेला का शुभारंभ, देखी व्यवस्थाएं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us