/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/LdjckchEwyEdsoTdka7z.jpg)
मौसम शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवादाताः
मौसम में उतार चढाव जारी है। सोमवार को बादल छाए रहे। 2.8 मिमी वर्षा भी हुई। मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार को मेघगर्जना के साथ वर्षा की संभावना जताई है।
मेघगर्जना के साथ होगी बरसात
सोमवार को दिन में कुछ समय के लिए तेज धूप निकली। इससे अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। आर्द्रता 69 प्रतिशत दर्ज की गई। 2.8 मिमी वर्षा भी हुई। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी डा अतुल सिंह ने रुहेलखंड, बुंदेलखंड समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की वर्षा की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, दमजाापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, बुलदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया तथा रुहेलखंड में रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल बुंदेलखंड में जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवंआसपास के इलाक में मेघ गर्जना के साथ वर्षा के आसार प्रबल हो रहे हैा।
यह भी पढे
Lucknow Weather Update: हाय गर्मी! बारिश का पता नहीं, गर्मी और उमस से लखनऊ बेहाल
Weather forecast: दिल्ली में मानसून की फुहारें, हिमाचल-उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट