/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/6158768775462242217-2025-08-27-19-02-01.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। भावलखेड़ा ब्लॉक के चक भिटारा गांव में मंगलवार को एडीएम अरविंद कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सचिवालय में ताला लटका मिला। एडीएम ने ग्राम प्रधान को मौके पर बुलाकर ताला खुलवाया। अंदर प्रवेश करने पर बड़ा खुलासा हुआ। सचिवालय से कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर समेत कई जरूरी सामान नदारद मिला।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/6158768775462242218-2025-08-27-19-23-14.jpg)
ग्रामीण बोले पंचायत में आज तक नही आया कंप्यूटर
पंचायत सचिव ने एडीएम को बताया कि उनकी तैनाती हाल ही में हुई है। उन्होंने कंप्यूटर सिस्टम की कमी की जानकारी पहले ही ग्राम प्रधान को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं ग्रामीणों ने एडीएम को साफ कहा कि पंचायत में आज तक कंप्यूटर लाया ही नहीं गया। शासनादेश के मुताबिक ग्राम पंचायत सचिवालय को रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहना चाहिए और वहां पंचायत सहायक की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके साथ ही कार्यालय में कुर्सी, मेज, स्टील अलमारी, सोलर पैनल, बैटरी, दरी, पंखा, डेस्कटॉप कंप्यूटर, यूपीएस, वेबकैम और सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
एडीएम अरविंद कुमार ने मौके पर ही एडीओ पंचायत को मामले की जांच के निर्देश दिए और तीन दिन के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी। उन्होंने चेतावनी दी कि रिपोर्ट के आधार पर ग्राम प्रधान और संबंधित जिम्मेदार लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:
पांच बार चालान कटे वाहन मिलते ही होंगे जब्त, डीएम बोले– 10 दिन में बंद होंगे एनएच-30 के अवैध कट
सरकारी योजनाएं से जागरूक हुए छात्र-छात्राएं, मिशन शक्ति से 25 हजार तक की बेटियों को मिलेगी धनराशि