/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/maharana-pratap-chowk-2025-08-02-16-36-22.jpg)
महाराणा प्रताप चौक र Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के जलालाबाद क्षेत्र स्थित याकूबपुर गांव में शुक्रवार को एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आयोजन के अंतर्गत महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय बजरंग दल के सहयोग से संपन्न हुआ। महाराणा प्रताप चौक पर स्थापित की गई इस प्रतिमा का अनावरण सुबह 11 बजे भगवान परशुराम मंदिर के महंत सत्यदेव पांडवों ने वैदिक विधानों के साथ किया।
अनावरण के बाद पंचाल घाट से लाया गया पवित्र गंगाजल सभी उपस्थित लोगों में वितरित किया गया। तत्पश्चात 11वीं विशाल जलाभिषेक बाइक रैली निकाली गई, जो जलालाबाद के मुख्य मार्गों से होकर भैसटा कला स्थित शिव मंदिर पहुंची। वहां उपस्थित जनसमूह ने शिवलिंग पर गंगाजल से जलाभिषेक किया। इस पूरे आयोजन में जय भोले के जयकारों के साथ भक्तिभाव की अद्भुत झलक देखने को मिली।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/maharana-pratap-chowk-2025-08-02-16-36-55.jpg)
इस आयोजन में राष्ट्रीय बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने हेतु क्षेत्र के भाजपा विधायक हरि प्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक शरद वीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रयांशु रघुवंशी, मनमोहन द्विवेदी, जितेंद्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, श्यामबाबू सिंह वीर प्रताप कुशवाहा शिवम कुशवाहा हर्षित तथा बहुगुणा जी सहित कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/chok-2025-08-02-16-37-24.jpg)
मूर्ति स्थापना के साथ ही याकूबपुर का प्रमुख चौराहा अब “महाराणा प्रताप चौक” के नाम से जाना जाएगा। इस पहल का क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और इसे अपने गौरव और संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम बताया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/maharana-pratap-chowk-2025-08-02-16-45-11.jpg)
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक