/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/durga-jagran-2025-10-22-10-51-27.jpeg)
आवास विकास कालोनी में आयोजित जगराता में कृष्ण सुदामा की झांकी तथा भावमग्न श्रद्धालु Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः भक्तिगीतों पर नृत्य करते राधा कृष्ण के स्वरूप में सजे कलाकार, फूलों की वर्षा के साथ उनके साथ थिरकते श्रद्धालु तथा दसों दिशाओं में गुंजायमान में राधा कृष्ण व आदि शक्ति के जयघोष.. मंगलवार की रात यह दृश्य था आवास विकास कालोनी का। यहां जनता इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य लखपत सिंह यादव की ओर से आयोजित जागरण में बडी संख्या में श्रद्धालु उमडे। भव्य रूप से सजे देव स्वरूपों के दरबार के पूरी रात हाजिरी देकर प्रभु के भजनों पर आराधना की। इस दौरान राधा कृष्ण के स्वरूपों संग श्रद्धालुओं ने फूलों की खेल भक्ति की भागीरथी में आनंद के गोते लगाए।
मंगलवार शाम मुख्य यजमान के रूप में अमित यादव और संजू यादव ने सपरिवार माता रानी का पूजन कर जगराता का शुभारंभ किया। इसके बाद आकर्षक फूलों, लाइटों और देवी चित्रों से सजे दरबार में श्रद्धालु “जय माता दी” के जयघोष के साथ पूरी रात देवी गीतों और भजनों पर झूमते रहे।
संगीत की स्वर लहरियों पर झूम उठे श्रद्धालु
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/durga-jagran-2025-10-22-10-44-10.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/durga-jagran-2025-10-22-10-45-51.jpeg)
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे भजन गायक नरेंद्र सानू यादव, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज़ में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। उनके गाए “चलो बुलावा आया है शिर्डी के साईं बाबा”, “अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो” और “श्याम चूड़ी बेचने आया” जैसे लोकप्रिय भजनों पर श्रोताओं ने तालियों और जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।
राधाकृष्ण के स्वरूपों पर भावमग्न हो किया नृत्य
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/durga-jagran-2025-10-22-10-39-50.jpeg)
रात भर चले इस कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई। श्रद्धालु एक-दूसरे पर फूल बरसाते हुए “राधे-राधे” और “श्याम नाम की ज्योति जलाओ” के स्वर में डूबे रहे। राधा-कृष्ण की झांकियों ने ऐसा मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया कि उपस्थित जनसमूह भावविभोर हो उठा। महिलाओं ने “श्याम चूड़ी बेचने आया” की प्रस्तुति पर मंच के चारों ओर पुष्प वर्षा करते हुए भगवान को धन अर्पित किया।
आरती व प्रसाद वितरण के साथ विसर्जन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/durga-jagran-2025-10-22-10-28-07.jpeg)
भक्तों ने पूरी रात दरबार में हाजिरी देकर आनंद लूटा। बुधवार सुबह जैसे ही सुबह की पहली किरणें फूटीं, पूरा परिसर देवी भक्ति और उल्लास से गूंज उठा। आरती के साथ समापन हुआ। अमित यादव, संजू यादव मुख्य आयोजक लखपत सिंह यादव ने सामूहिक रूप से मां दुर्गा की आरती करके प्रसाद वितरण किया।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में दीपों के महासागर से आलोकित हुई, आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान
सैफई में शाहजहांपुर की सियासत पर मंथन, पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद की शहर में बढी सक्रियता
अयोध्या दीपोत्सव पर गरमाई सियासत : अखिलेश-आजम पर बरसे भूपेन्द्र चौधरी, कहा- ये हिंदू धर्म के विरोधी
शाहजहांपुर में श्रद्धा और गर्व के साथ मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस, पुलिस अधीक्षक ने दी सलामी