Advertisment

Resignation in JDU: वक्फ में समर्थन कर फंस गए क्या नीतीश कुमार, धड़ाधड़ हो रहे इस्तीफे

वक्फ संसोधन विधेयक का समर्थन करने पर बिहार के सत्ताधारी दल जदयू का सबसे बुरा हाल है। बिहार में चुनाव सिर पर हैं और जदयू से इस्तीफों ने नीतीश कुमार का तनाव बढ़ा दिया है।

author-image
Dhiraj Dhillon
नीतीश कुमार, जेडीयू, फंसे, समर्थन, वक्फ, इस्तीफे

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
पटना, वाईबीएन नेटवर्क।
Advertisment
वक्फ संसोधन विधेयक का समर्थन करने पर भाजपा के सहयोगियों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। खासकर बिहार के सत्ताधारी दल जनता दल (यूनाइटेड) का सबसे बुरा हाल है। बिहार में चुनाव सिर पर हैं और जदयू से लगातार से मुस्लिम नेता लगातार इस्तीफे दे रहे हैं। ताजा मामला मोतिहारी जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र का है, जहां एक साथ 15 मुस्लिम नेताओं ने जदयू से सामुहिक इस्तीफा दे दिया। इन नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए और उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। पार्टी छोड़ने वाले मुस्लिम नेताओं का कहना था कि उन्होंने नीतीश कुमार को मुस्लिम हितैषी मानकर गलती की। बता दें वक्फ विधेयक का समर्थन करने के बाद इससे पहले भी कई नेता जदयू को बाय- बाय कह चुके हैं। यह सिलसिला कहां जाकर थमेगा, कहा नहीं जा सकताआने वाले समय में यह मामला  bihar politics में तूफान खड़ा कर सकता है।

भोजपुर से हुई इस्तीफों की शुरूआत

Advertisment
संसद में जदयू के द्वारा वक्फ संसोधन विधेयक का समर्थन करने के बाद जदयू से मुस्लिम नेताओं का मोहभंग हो गया। पिछले सप्ताह सबसे पहले भोजपुर से इस्तीफों की खबर सामने आई थी, जहां मुस्लिम नेता दिलशाद साइन और अफरीदी खान ने जदयू से इस्तीफा दे दिया था। दोनों नेताओं ने जिलाध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपते हुए कहा था वक्फ विधेयक पर आपकी पार्टी की नीति से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है।

मुजफ्फरपुर में दो दर्जन से अधिक इस्तीफे

मुजफ्फरपुर में जदयू से दो दर्जन से अधिक नेताओं ने इस मुद्दे पर अपने इस्तीफे दे दिए थे। नाराज मस्लिम नेताओं ने इस्तीफे देने के साथ अपने घर के बाहर लगी नेमप्लेट को भी तोड़कर फेंक दिया था। ये इस्तीफे जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महा‌सचिव अफरीदी रहमान की अगुवाई में हुए थे। इस दौरान पार्टी छोड़ने वालों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की थी। 
Advertisment

पार्टी ने डैमेज कंट्रोल की भी हवा निकली

पार्टी ने डैमेज कंट्रोल के लिए पटना में प्रेसवार्ता कर अपनी बात रखी थी और पार्टी में नाराजगी न होने की बात कही थी, लेकिन अब मोहिहारी जिले में एक साथ 15 मुस्लिम नेताओं के इस्तीफ से न केवल पार्टी की टेंशन बढ़ गई है बल्कि उस दावे की भी हवा निकल गई है, जिसमें पार्टी में सब कुछ सामान्य होने की बात कही गई थी। बता दें कि बिहार में चुनाव सिर पर हैं और इस मामले के चलते नीतीश कुमार की परेशानी बढ़ सकती है।

राजद ने भी खोला मोर्चा

Advertisment
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इस मुद्दे को खूब तूल दे रही है। राजद के तेजस्वी यादव जगह- जगह सभाएं कर वक्फ मामले में जदयू को बेनकाब करने की कोशिश कर रही है। लालू यादव इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं। संसद में वक्फ विधेयक पास होने के बाद लालू यादव ने कहा था कि संसद में होता तो ऐसा न होने देता, मैं अकेला ही काफी था।
bihar politics
Advertisment
Advertisment