/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/sub-junior-boys-uttar-pradesh-state-basketball-championship-2025-09-11-22-28-13.jpg)
सब जूनियर बालक उत्तर प्रदेश राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मेरठ ने 29वीं सब जूनियर बालक उत्तर प्रदेश राज्य बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 में दमदार अटैक और बेहतरीन डिफेंस की बदौलत एकतरफा खेल दिखाते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप के फाइनल में मेरठ ने वाराणसी के खिलाफ पूरे मैच के दौरान पकड़ बनाए रखी और 69-37 अंकों से जीत दर्ज की।
कौशल-आरुष की जोड़ी ने मचाया धमाल
मेरठ ने मध्यांतर तक 45-21 से बढ़त बना ली जिसके चलते दबाव में आई वाराणसी की टीम फिर उबर नहीं सकी। मेरठ की ओर से कौशल ने बेहतरीन अटैक का प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 18 अंक हासिल किए। उनका साथ देते हुए आरुष ने 17 अंक जुटाए। वहीं वाराणसी की ओर से निखिल ही 6 अंक जुटाकर कुछ प्रतिरोध कर सके।
गोरखपुर ने आगरा को हराया
चैंपियनशिप में गोरखपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया जिसने आगरा को 71-44 अंक से हराया। गोरखपुर से अंकित ने 20 व आगरा के लिए अमन ने 16 अंक जुटाते हुए शानदार खेल दिखाया। गोरखपुर ने मध्यांतर तक 31-15 की बढ़त बनाकर अपना दबदबा कायम रखा। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में मेरठ ने आगरा को 57-29 से पराजित किया जबकि वाराणसी ने गोरखपुर को 58-52 अंकों से पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित
चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह सहित विशिष्ट अतिथि इलाइट इंफ्राविजन के निदेशक दिलीप सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी मनीष दुबे व राशिद अहमद ने पुरस्कार वितरित करते हुए विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
रिधिमा यादव, आराध्या, ओशिन व दृष्टि शर्मा ने दोहरे स्वर्ण जीत बनाया दबदबा
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में ट्रायल में अंडर- 14,16, 18, 20 और 23 आयु वर्ग में हुए चयन ट्रायल में अंडर-16 बालिका में रिधिमा यादव ने 600 मीटर दौड़ व 60 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। वहीं अंडर-16 बालिका आयु वर्ग में ही आराध्या पेंटाथलॉन व लंबी कूद में, जबकि अंडर-18 बालिका में दृष्टि शर्मा ने शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में पहला स्थान हासिल किया। अंडर-14 बालिका ट्रायथलान व बालिका लंबी कूद में ओशिन पहले स्थान पर रही।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/sub-junior-boys-uttar-pradesh-state-basketball-championship-2025-09-11-22-26-03.jpg)
100 मीटर दौड़ में अंकित अव्वल
बृहस्पतिवार को हईं स्पर्धाओं में अंडर-18 बालक 100 मीटर दौड़ में अंकित कुमार सिंह पहले व प्रदीप कुमार दूसरे व अंडर-18 बालक 400 मीटर दौड़ में गर्व तिवारी पहले व वैभव सिंह दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 बालक 60 मीटर में सुजपाल पहले, अणर्व सचान दूसरे व वेदांश तीसरे, अंडर-14 बालिका ट्रायथलान में ओशिन पहले, देविका दूसरे व दिया तीसरे, अंडर-16 बालिका 60 मीटर दौड़ में रिधिमा यादव पहले व साक्षी दूसरे स्थान पर रही।
600 मीटर दौड़ में अक्षत ने मारी बाजी
अंडर-16 बालक 600 मीटर दौड़ में अक्षत पहले, प्रियांशु सिंह दूसरे व अनुखत तीसरे, अंडर-23 बालिका 1500 मीटर में आशा पाल पहले व उन्नति शर्मा दूसरे स्थान पर रही। अंडर-18 बालक 1 किमी. में सत्यम यादव पहले, प्रियांशु पाल दूसरे व कवन चौहान तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका ट्रिपल जंप में देविका का दबदबा
अंडर-14 बालिका ट्रिपल जंप में देविका पहले व दिया दूसरे, अंडर-18 बालिका शॉटपुट में दृष्टि शर्मा पहले व शेख नबीजा दूसरे एवं अंडर-20 बालक शॉटपुट में अरुण कुमार यादव पहले व अभिषेक दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 बालिका जैवलिन थ्रो में रानी पहले व जाह्नवी सिंह दूसरे जबकि अंडर-16 बालिका लंबी कूद में आराध्या पहले व जाह्नवी सिंह दूसरे स्थान पर रही।
बालक हैमर थ्रो में अभिषेक कुमार पाठक प्रथम
अंडर- 20 बालक हैमर थ्रो में अभिषेक कुमार पाठक पहले, अरविंद कुमार यादव दूसरे व मृणाल तीसरे, अंडर-18 बालक डिस्कस थ्रो में सत्यम मौर्य पहले व अंश पटेल दूसरे, अंडर-18 बालिका डिस्कस थ्रो में दृष्टि शर्मा पहले, आकृति दूसरे व सिधिमा तीसरे एवं अंडर-20 बालक डिस्कस थ्रो में युग सोनी पहले व मृणाल दूसरे स्थान पर रहे।
अंडर-18 बालिका हैमर थ्रो में प्रगति पहले स्थान पर
इसके अलावा अंडर-16 बालक शॉटपुट में सत्यम मौर्य, अंडर-16 बालिका शॉटपुट में जाह्नवी सिंह, अंडर-16 बालिका 600 मीटर में रिधिमा यादव, अंडर-20 बालक 5000 मी.दौड़ में मंजीत कुमार, अंडर-20 बालक 800 मी.दौड़ में शौर्य कुमार यादव, अंडर- 20 बालक ट्रिपल जंप में आकाश, अंडर-16 बालिका पेंटाथलान में आराध्या, अंडर-23 बालक 800 मीटर दौड़ में शिव कुमार, अंडर-23 बालिका 800 मीटर दौड़ में मोहिनी, बालिका 3000 मी.रेस वाक में अंशिका यादव, बालक 1500 मीटर दौड़ में विष्णु यादव एवं अंडर-18 बालिका हैमर थ्रो में प्रगति पहले स्थान पर रहे।
चयनित टीम राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लेगी भाग
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि इस ट्रायल के माध्यम से चयनित लखनऊ टीम आगामी 14 से 16 सितंबर, 2025 तक प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगी। आज ट्रायल के दौरान कामता सिंह, हलीमुद्दीन, प्रभाशंकर, राजेश गौड़, ज्योति निषाद, लवकुश सिंह व सीमा सिंह ने आयोजन के दौरान सक्रिय भूमिका निभाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
यह भी पढ़ें: Crime News: प्रेम प्रसंग और पैसों को लेकर हुई रिकवरी एजेंट की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नेपाल में बगावत के बीच यूपी अलर्ट, सीमाओं पर कड़ी चौकसी और कंट्रोल रूम सक्रिय
Sports News | Today Sports News