/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/16/WuhcZZ1oQZ7EYzm18qXV.jpg)
Photograph: (moradabad )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। ठाकुरद्वारा खेत पर पानी लगाने गई नाबालिग छात्रा को अकेला देख दबोच कर छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर गाल में काटा कार्यवाही करने पर जाने से मारने की दी धमकी छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी 14 वर्ष पुत्री के साथ दोपहर को खेत पर पानी गए हुए थे तभी प्रार्थी दोपहर को खाना लेने घर आया तभी गांव के ही हेमराज पुत्र रोहिताश सिंह छात्रा को अकेली देख खेत मे आ गया और छात्रा को पीछे से बुरी नियत से दबोच लिया और नाजुक अंको के साथ छेड़छाड़ करने लगा गंदा काम की नीयत से छात्रा को नीचे गिरा कर गलत काम करने की कोशिश करने लगा।
आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी दी
छात्रा ने विरोध कर चीख पुकार मचाई तो आरोप हेमराज ने उसके गाल पर काट लिया और पास में रखे फावड़े से प्रहार किया। जिसमें छात्रा के हाथ में चोटे आई है। विरोध करने पर आरोपी हमेराज़ छात्रा के साथ गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा तभी मौका पाकर छात्रा अपने घर भाग गई वही आरोपी ने छात्रा को जान से मारने की धमकी देते हुए कानूनी कार्यवाही ने करने की बात कही वही छात्रा के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर हेमराज पुत्र रोहिताश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने
यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन
यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम