Advertisment

Moradabad: ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही युवती के साथ सरे -बाज़ार छेड़छाड़

Moradabad: ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही युवती के साथ सरे -बाज़ार छेड़छाड़, आरोपी हुआ फरार,पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग 

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता।ब्यूटी पार्लर से घर लौट रही युवती के साथ सरे -बाज़ार छेड़छाड़,आरोपी फरार,पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई  की मांग  ठाकुरद्वारा नगर के बुध बाजार स्थित ब्यूटी पार्लर ब्यूटीशियन का काम करने वाली युवती के साथ घर लौटते समय शोहदे ने छेड़छाड़ कर दी, पीड़िता के मुताबिक़ वह रोज़ की तरह रात को घर जा रही थी,तभी अचानक नगर के एक प्रतिष्ठित सस्थान में नौकरी करने वाला युवक उसके पीछे से आया और बेड टच करते हुए उससे छेड़छाड़ करने लगा।पीड़ित युवती ने साहस दिखाते हुए आरोपी की बाइक की चाबी निकाल ली,लेकिन आरोपी ख़ुद को भीड़ से घिरता देख मौका पाकर फरार हो गया।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार 

पीड़ित युवती की सूचना पर उसके परिजन कोतवाली पहुंचे और कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी युवक के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की मांग की।पीड़ित युवती के परिजनों का कहना है कि युवती का पार्लर के काम से देर सवेर आना-जाना लगा रहता है यदि आरोपी को कड़ी सजा नहीं दी गई तो युवती के साथ आगे चलकर बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकता है।वहीं मामले को लेकर पीड़ित युवती ने मीडिया के माध्यम से सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि यदि बेटियों के साथ यही बर्ताव रहा तो कौन बेटी घर से बाहर निकलेगी,फिलहाल मामले मे कोतवाली पुलिस ने पीड़िता को आरोपी पर सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।  

यह भी पढ़ें:Moradabad: कम्युनिटी सेंटर को तरस गए मानसरोवर योजना के बाशिंदे

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

यह भी पढ़ें:नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

Advertisment
Advertisment
Advertisment