Advertisment

Uttarakhand में भारी बारिश का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जिलों में रेड अलर्ट

उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से केदारनाथ यात्रा को अस्थाई रूप से स्थगित कर दिया गया हैं।

author-image
YBN News
anushka

देहरादून, आईएएनएसउत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर और बागेश्वर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी में बादल फटने से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। केदारनाथ यात्रा को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 9 जनपदों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। विशेषकर देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर और बागेश्वर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बढ़ते खतरे को देखते हुए पौड़ी, अल्मोड़ा, बागेश्वर समेत 9 जिलों में कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया है। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना

मंगलवार को उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने कहर बरपा दिया। इससे भारी जानमाल की हानि हुई है। प्रभावित इलाकों में भारतीय सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी है और जमीनी व हवाई दोनों स्तरों पर मदद पहुंचाई जा रही है। लगातार बारिश के कारण सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मोटर मार्ग मलबे से बाधित हो गया है। साथ ही, केदारघाटी की मंदाकिनी नदी भी उफान पर है। ऐसे में एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि यात्रा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया है।“जो श्रद्धालु जहां हैं, उन्हें वहीं सुरक्षित रोक दिया गया है।

राहत और बचाव कार्य

प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल अलर्ट मोड में है। मंदाकिनी और अलकनंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी गई है, इसलिए लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील की गई है। उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने और जहां हैं वहीं सुरक्षित रहने की अपील की है। अगले कुछ घंटों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है। उत्तराखंड इस समय गंभीर प्राकृतिक आपदा की चपेट में है। प्रशासन और सेना राहत कार्यों में तत्पर है, लेकिन आम नागरिकों का सहयोग भी बेहद आवश्यक है। केदारनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालु विशेष सतर्कता बरतें और सरकारी निर्देशों का पालन करें।

Uttrakhand | heavy rain alert | Heavy Rainfall | heavy rain in Uttarakhand | heavy rains in Uttarakhand

heavy rains in Uttarakhand heavy rain in Uttarakhand Heavy Rainfall heavy rain alert Uttrakhand
Advertisment
Advertisment