Advertisment

कबूतर की मौत पर फूटकर रोया बच्चा, बचाने के लिए अस्पताल भी लेकर पहुंचा, Viral Video देख भावुक हो जाएंगे

Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन कोई-न-कोई वीडियो वायरल होता रहता है। पिछले कुछ घंटों से एक वीडियो छाया है, जिसमें एक मासूम फूट-फूटकर रो रहा है। लोग उसकी मासूमियत की सराहना कर रहे हैं।

author-image
Ranjan Kumar
Child cries over death of pigeon
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नई दिल्ली, वाईबीएन डेस्क। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का वीडियो वायरल है। वह घायल कबूतर (Injured pigeon) को लेकर अस्पताल पहुंचा है। वीडियो अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) का है। छोटे बच्चे द्वारा घायल कबूतर को अस्पताल लेकर जाने का यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। वीडियो में सुनने में आ रहा कि बहुत कोशिश के बाद भी कबूतर को बचाया नहीं जा सका, जिसे सुनकर बच्चा रोने लगता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का टूटे हुए पंख वाले कबूतर को गोद में उठाकर लोंगडिंग स्थित जिला अस्पताल में पहुंचा है। उसके साथ दो और लड़के भी हैं, जो परेशान दिखाई दे रहे हैं।

क्या वह मर गया?

अस्पताल की एक महिला कर्मचारी बच्चे से कह रही कि कृपया कबूतर को यहां छोड़ दीजिए। हम उसकी मरहम-पट्टी कर देंगे। लड़का धीरे से पक्षी को स्टूल पर रखता है। फिर उसके पास खड़ा होकर अपने आंसू पोंछता है। कुछ समय बाद वह पूछता है कि क्या वह मर गया? महिला कर्मचारी कहती हैं- हां, वह मर गया है। बच्चा दुखी होकर रोने लगता है। 

Advertisment

तुम दयालु बने रहो!

सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर कई यूजर भावुक हो गए। एक यूजर ने कहा- शुद्ध हृदय ज्यादा भावनाओं को महसूस करता है। दूसरे यूजर ने कहा कि भगवान तुम्हें आशीर्वाद दें। तुम्हारे प्रयास सार्थक होंगे। तुम हमेशा दयालु बने रहो।

उम्मीद है बड़े होने पर भी करुणा बनी रहेगी

Advertisment

यूजर ने कहा कि वह एक दयालु आत्मा है। मुझे उम्मीद है कि बड़े होने पर भी उसकी करुणा उसके साथ बनी रहेगी। उस छोटे बच्चे और बेचारे कबूतर के लिए मुझे बहुत दुख हुआ। दूसरे यूजर ने लिखा-भगवान तुम्हारा भला करें। हमें तुम्हारे जैसे और दयालु लोगों की जरूरत है। तुम्हारा दिल सही जगह पर है। एक अन्य यूजर ने लिखा-लोगों को इस मासूम बच्चे से दया और मानवता सीखनी चाहिए। खासकर उन लोगों को जो जानवरों के साथ क्रूरता करते हैं। इसे देखें और सोचें। 

Viral Video | Arunachal Pradesh News

Viral Video Arunachal Pradesh Arunachal Pradesh News
Advertisment
Advertisment