Advertisment

नाला चिन्हांकन की गलत सूचना देने पर अधिशासी अभियंता जल निगम का स्पष्टीकरण तलब

नाला निर्माण के काम में प्रगति न होने और चिन्हांकन की गलत सूचना देने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम का स्पष्टीकरण तलब किया । डीएम के तेवर सख्त नजर आए

author-image
Sudhakar Shukla
DM
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बरेली। नाला निर्माण के काम में प्रगति न होने और चिन्हांकन की गलत सूचना  देने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम का स्पष्टीकरण तलब किया ।

बैठक में डीएम के तेवर सख्त नजर आए

विकास भवन सभागार में जिला पर्यावरण, जिला वृक्षारोपण  और जिला गंगा समिति की बैठक में डीएम के तेवर सख्त नजर आए तीनों विभागों पर पेज करते हुए डीएम ने कहा कि आपके कामों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसमें तेजी लाई जाए।

इसे भी पढ़ें-Pradhan Mantri Awas Yojana (शहरी) एवं पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक

डीएम बोले, नकटिया नदी में बायो मेडिकल वेस्ट डालने वाले हॉस्पिटल की जांच करें

Advertisment

जिला पर्यावरण समिति की बैठक में जैव चिकित्सा प्रबन्धन के संबध में डीएम ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि प्रत्येक माह अधिक से अधिक अस्पतालों का निरीक्षण करें। बायोमेडिकल वेस्ट का कलेक्शन /निस्तारण करने वाली दोनो एजेन्सियों से प्रमाण पत्र लिया जाये। अनुबन्धित अस्पतालों से बायोमेडिकल वेस्ट कितनी मात्रा में इकट्ठा कर निस्तारित किया जा रहा है । इसका मिलान अनुबन्धित अभिलेखों से करें। जिला जेल के समीप उड़ रही धूल के निस्तारण हो। ग्रीन नेट से कवर कर अथवा दैनिक रूप से पानी का छिड़काव किया जाए।

इसे भी पढ़ें-मिलावटी दुध और खोए को टीम बनाकर पकड़े, खाद्य औषधि प्रशासन

बाकरगंज में एकत्र लीगेसी वेस्ट का निस्तारण गाजियाबाद मॉडल पर कराएं

बाकरगंज में एकत्र लीगेसी वेस्ट का निस्तारण गाजियाबाद मॉडल पर कराये जाने के निर्देश नगर निगम को दिये गये। विमानो की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला पंचायत राज अधिकारी व नगर निगम को निर्देश दिए गये कि एयर फोर्स छावनी क्षेत्र के आस-पास कूड़ा व कचरा एकत्र ना होने पाये।

इसे भी पढ़ें-Mahashivratri से पहले प्रमुख मार्गों की मरम्मत कराएं, कहीं जाम न लगे

जल निगम नगरीय से प्रमाण पत्र प्राप्त करे

Advertisment

अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व को निर्देश दिये गये कि वे अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय से प्रमाण पत्र प्राप्त करे कि नाला चिन्हांकन की जो सूचना दी गयी है, उसके अतिरिक्त अन्य कोई नाला चिन्हांकन हेतु अवशेष नही है। नाले का डिस्चार्ज सही अंकित किया गया है। त्रुटिपूर्ण सूचना प्रस्तुत करने पर सुसंगत प्राविधनों के अनुसार  विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

इसे भी पढ़ें-Valentine Day शरीयत के खिलाफ, मुसलमान न मनाए यह त्योहार: मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी

जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक

जिला गंगा समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि ग्राम बिचपुरी के पास नकटिया नदी में किस हॉस्पिटल द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट डाला जा रहा है। इसकी जांच कर कार्यवाही अमल में लायी जायें। रामगंगा चौबारी घाट पर गंगा आरती स्थल पर ब्रिज के नीचे विद्युत व्यवस्था हेतु जिला पंचायत/ब्लॉक प्रमुख से सम्पर्क करें।

Advertisment

इसे भी पढ़ें-वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने महिला से छेड़छाड़ के बाद ₹1 लाख हड़पे

अधिक से अधिक संख्या में बकैन,कंजी का रोपण हो।

वर्ष 2025 वृक्षारोपण लक्ष्यो के दृष्टिगत समस्त उपजिलाधिकारियों से भूमि हेतु सम्पर्क कर भूमि प्राप्त करने के सम्बन्ध में कार्यवाही की जाये। चारागाह की भूमि उपलब्ध कराने हेतु उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है। चारागाह की भूमि पर अधिक से अधिक संख्या में चारा पत्ती वाली प्रजातियों यथा-बबूल, बेर ,सिरस, कचनार, सुबबूल, सहजन,बकैन,कंजी का रोपण हो।

इसे भी पढ़ें-श्रृद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया सतगुरु रामनाथ अरोरा जी का जन्मदिन

बैठक में अपर जिलाधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त्त/राजस्व,उप प्रभागीय वनाधिकारी बरेली व आवंला, जिला विकास अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी ,उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड बरेली, अधिषासी अभियंता उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण बरेली, जिला उद्यान अधिकारी बरेली, पर्यावरण अभियंता नगर निगम, नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, जल निगम व नगर पालिका/पंचायत के अधिषासी अधिकारी, व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisment
Advertisment