/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/exzmZGCvj3iHpWtizoz9.jpg)
Delhi Chunav Photograph: (Google)
इस चुनाव में दिल्ली की जनता ने एक बार फिर यह संदेश देने का प्रयास किया कि जनता जिसका साथ देती है, खूब डटकर देती है, लेकिन जब हराने पर आती तो यह काम भी उसी अंदाज में करती है। दिल्ली की जनता ने लगातार तीन बार कांग्रेस को मौका दिया और 1998, 2003 और फिर 2008 में शीला दीक्षित को दिल्ली की कमान सौंपी लेकिन जब जनता ने अपने निर्णय पर समीक्षा की तो कांग्रेस को सिरे गोल कर दिया।
केजरीवाल को तीन बार सीएम बनाया
2013 में दिल्ली ने आम आदमी पार्टी के 26 विधायक चुनकर भेजे थे, यह सरकार मात्र 48 दिन चली थी लेकिन 2015 में फिर चुनाव हुए तो दिल्ली ने आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 विधायक दिए थे। इतना ही नहीं 2020 में दिल्ली की जनता ने फिर से आम आदमी पार्टी के 62 विधायक चुनकर भेजे और केजरीवाल की मजबूत सरकार बनाई।
Delhi Election Results 2025 Live: केजरीवाल,-सिसोदिया हारे, भाजपा प्रचंड जीत की ओर
भाजपा का 27 साल का वनवास खत्म
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल का अपना दुर्भाग्य तोड़ दिया है, क्योंकि भगवा पार्टी कुल 70 सीटों में से 46 पर आगे चल रही है। भाजपा ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी भारी पड़ गई। इंडिया गठबंधन में शामिल होने के कारण सपा मुखिया अखिलेश यादव भी दिल्ली में चुनाव प्रचार करने पहुंचे लेकिन इससे जनता और उलझ गई, इंडिया गठबंधन की मुख्य घटक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के चुनाव में आमने सामने होने से भी भाजपा को फायदा मिला है।
लोकसभा चुनाव से भी नहीं लिया सबक
लोकसभा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आमने सामने चुनाव लड़ा था, खास लोक सभा चुनाव के लिए गठबंधन के बाद भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सुलह का रास्ता नहीं निकाल पाने के कारण दिल्ली में औंधे मुंह गिरी थी, लेकिन इस पर विपक्षियों ने चिंतन मनन नहीं किया और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी विपक्षियों का वही हश्र हुआ।
Delhi Election Results 2025 Live: रुझानों में आगे कौन पीछे, जानिए पल-पल की अपडेट