Advertisment

Health Tips: गर्मी में सेहत का रखें खास ख्याल, हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन से बचाव के आसान उपाय

देश के अलग-अलग हिस्सों में वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के मौसम में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। यदि समय रहते ये समस्याएं संभाली न जाएं तो जानलेवा भी हो सकती हैं।

author-image
YBN News
heatcare

heatcare Photograph: (ians)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Health Tips:  देश के अलग-अलग हिस्सों में वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी के मौसम में हीट स्ट्रोकऔर डिहाइड्रेशन का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। यदि समय रहते ये समस्याएं संभाली न जाएं तो जानलेवा भी हो सकती हैं। बताया जाता है कि हीट स्ट्रोक तब होता है जब शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और पसीना आना बंद हो जाता है, जिससे शरीर खुद को ठंडा नहीं रख पाता। 

Advertisment

हीट स्ट्रोक के लक्षण

हीट स्ट्रोक के लक्षणों में तेज सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी, कमजोरी और बेहोशी आदि की समस्या हो सकती है। वहीं, डिहाइड्रेशन (शरीर में पानी की कमी) भी गर्मी में आम समस्या है, जिससे थकान, कमजोरी और चक्कर आने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

शरीर को हाइड्रेटेड रखना

Advertisment

गर्मी के मौसम में इनसे बचाव के लिए शरीर को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है। प्रतिदिन कम से कम तीन से चार लीटर पानी जरूर पिएं। इसके अलावा नारियल पानी, नींबू पानी, छाछ और ताजे फलों जैसे- जामुन, तरबूज, खीरा, पपीता आदि का सेवन करें। इनमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है। इनका सेवन शरीर को ठंडक प्रदान करता है। यदि जरूरी न हो तो दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें। इसके साथ ही हल्के, सूती और ढीले कपड़े पहनें। वहीं, घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें और ज्यादा शारीरिक मेहनत करने से बचें। बाहर से लौटकर तुरंत ठंडा पानी पीने से बचें, पहले शरीर को सामान्य तापमान पर आने दें, इसके बाद ही पानी पिएं।

हीट स्ट्रोक के लक्षण

इसके अलावा खाली पेट घर से बाहर न निकलें और तला-भुना, मसालेदार खाने से बचें। बाहर का तला-भुना और ज्यादा मसालेदार खाने से शरीर की गर्मी बढ़ सकती है। इसलिए घर का हल्का, सुपाच्य और ठंडी तासीर वाला भोजन करें। साथ ही, मीठे और मादक पेय पदार्थों से बचें, क्योंकि ये शरीर को डिहाइड्रेट कर सकते हैं।

Advertisment

यदि हीट स्ट्रोक के लक्षण महसूस हों तो तुरंत छायादार जगह पर जाकर ठंडे पानी से शरीर को ठंडा करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। पर्याप्त नींद लेना बेहद जरूरी है ताकि शरीर तरोताजा रहे और गर्मी से लड़ने की क्षमता बनी रहे। इन आसान उपायों को अपनाकर आपगर्मी के मौसम में खुद को सुरक्षित और स्वस्थ रख सकते हैं।

आईएएनएस।

Advertisment
Advertisment