/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/road-accident-5-2025-07-13-15-30-23.jpg)
ट्रक के टायर के बीच फंसा युवक का शव।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदोई रोड स्थित बालागंज में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। मोरंग से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक पैदल जा रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ट्रक के दोनों पहियों के बीच आ गया और करीब 50 मीटर तक घिसटता चला गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। कई घंटे तक शव दोनों पहियों में फंसा रहा और क्रेन आने के बाद उसे निकाला जा सका।
मृतक कर शिनाख्त करने में जुटीं पुलिस
घटना बजाज शोरूम के सामने हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर ठाकुरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।शव को ट्रक के नीचे से निकालने के लिए पुलिस ने क्रेन ट्रक को हटवाया, जिसके बाद शव बाहर निकाला जा सका। मृतक युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है, पुलिस पहचान की कोशिश में जुटी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ
यहभी पढ़े :Crime News : बांस में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत