/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/mounda-village-protest-2025-07-13-13-30-10.jpg)
डॉ. भीमराव अंबेडकर की वर्षों पुरानी प्रतिमा खंडित अवस्था में मिलने पर भड़के लोग।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के काकोरी मौंदा गांव में शनिवार शाम उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब गांव के एक सार्वजनिक स्थल पर लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की वर्षों पुरानी प्रतिमा खंडित अवस्था में मिली। प्रतिमा टूटने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते ‘जय भीम’ के नारों के साथ सैकड़ों की भीड़ मौके पर जुट गई।
बच्चों ने देखी टूटी मूर्ति, गांव में फैली सनसनी
शाम के समय मैदान में खेल रहे बच्चों की नजर टूटी हुई प्रतिमा पर पड़ी। बच्चों ने तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई और दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए । स्थानीय लोग घटना को सोची-समझी साजिश बता रहे हैं और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस बल को भीड़ को शांत कराने में काफी मेहनत करनी पड़ी। लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम करने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को बिगड़ने से पहले संभाल लिया और सभी को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कई थानों की फोर्स तैनात, माहौल को शांत करने की कोशिश
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए काकोरी, दुबग्गा और पारा थानों की अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। वहीं, रात में ही प्रकाश व्यवस्था कराई गई ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है और खंडित प्रतिमा की मरम्मत का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सतर्क है।
यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ
यहभी पढ़े :Crime News : बांस में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत