Advertisment

Crime News : काकोरी के मौंदा गांव में बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पुलिस तैनात

लखनऊ के काकोरी के मौंदा गांव में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा टूटने से बवाल मच गया। ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए नई मूर्ति और सीसीटीवी कैमरे की मांग की। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर सुरक्षा बढ़ा दी है।

author-image
Shishir Patel
Mounda village protest

डॉ. भीमराव अंबेडकर की वर्षों पुरानी प्रतिमा खंडित अवस्था में मिलने पर भड़के लोग।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के काकोरी मौंदा गांव में शनिवार शाम उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब गांव के एक सार्वजनिक स्थल पर लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की वर्षों पुरानी प्रतिमा खंडित अवस्था में मिली। प्रतिमा टूटने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और देखते ही देखते ‘जय भीम’ के नारों के साथ सैकड़ों की भीड़ मौके पर जुट गई।

Advertisment

बच्चों ने देखी टूटी मूर्ति, गांव में फैली सनसनी

शाम के समय मैदान में खेल रहे बच्चों की नजर टूटी हुई प्रतिमा पर पड़ी। बच्चों ने तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में यह खबर पूरे गांव में फैल गई और दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच गए स्थानीय लोग घटना को सोची-समझी साजिश बता रहे हैं और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस बल को भीड़ को शांत कराने में काफी मेहनत करनी पड़ी। लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम करने का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को बिगड़ने से पहले संभाल लिया और सभी को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

कई थानों की फोर्स तैनात, माहौल को शांत करने की कोशिश

Advertisment

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए काकोरी, दुबग्गा और पारा थानों की अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। वहीं, रात में ही प्रकाश व्यवस्था कराई गई ताकि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है और खंडित प्रतिमा की मरम्मत का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस सतर्क है।

यह भी पढ़े : Crime News: प्रेमजाल में फंसाकर कराया धर्म परिवर्तन, निकाह के बाद परिवार ने किया शोषण, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:'शिजर-ए-तैयबा' से करता था ब्रेनवॉश, लव जिहाद और धर्मांतरण फैलाने में जुटा था छांगुर बाबा , ATS की जांच में बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: पीएम-सीएम के गढ़ के उपभोक्ता निजीकरण के खिलाफ, उपभोक्ता परिषद ने कहा- जनविरोधी फैसला वापस ले सरकार

Advertisment

यहभी पढ़े :Crime News : बांस में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment