/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/atiq-ahmad-2025-07-08-12-37-05.jpg)
अतीक के रिश्तेदारों पर केस दर्ज।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद अब रिश्तेदार जमीन का गोरखधंधा चला रहे है। इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अतीक के छह रिश्तेदारों के खिलाऊ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें अतीक के साढ़ू भी शामिल है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। वहीं इन मुकदमों के बाद अतीक का साढ़ृ इमरान अपने पूरे परिवार समेत घर छोड़कर फरार हो गया है।
करैली निवासी अंजुम आरा की तहरीर पर दर्ज किया गया है मुकदमा
यह मुकदमा जेके नगर करैली निवासी अंजुम आरा नामक महिला की तहरीर पर दर्ज हुआ है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि इमरान और उनके भाई ने उसे जो जमीन बेची थी, उसकी रजिस्ट्री किसी और प्लॉट (आर.ए.जी. की) की निकली, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ। महिला के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया एक पूर्व नियोजित धोखाधड़ी है।पुलिस ने महिला की तहरीर पर माफिया अतीक अहमद के साढ़ू इमरान, उसके भाई जिशान उर्फ जानू, कामरान, मां जाहिदा बेगम, मोहम्मद अमीन, शमीउद्दीन समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने शुरू की दस्तावेजाें की पड़ताल
मामले की जांच शुरू कर चुकी पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है और जिस जमीन की रजिस्ट्री हुई है, वह असली है या फर्जी, इसकी पुष्टि जल्द की जाएगी। अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला धोखाधड़ी और जालसाजी का प्रतीत होता है, और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अतीक के मरने के बाद अब खुल रही लेनदेन की परते
अतीक अहमद की मौत के बाद अब उसके रिश्तेदारों की अवैध संपत्तियों और गैरकानूनी लेनदेन की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। इससे पहले भी अतीक से जुड़े कई करीबी जमीन हड़पने और कब्जा करने के मामलों में पुलिस कार्रवाई की जद में आ चुके हैं। करैली थाना पुलिस अब इस नए मामले की विधिक जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े : Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे
यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार