Advertisment

Crime News:माफिया अतीक अहमद के मरने के बाद रिश्तेदार चला रहे जमीन का गोरखधंधा, छह पर केस दर्ज

माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके रिश्तेदार जमीन घोटालों में सक्रिय हैं। प्रयागराज के करैली थाना क्षेत्र में अतीक के साढ़ू इमरान जेई और उसके भाई जीशान उर्फ जानू सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

author-image
Shishir Patel
Atiq Ahmad

अतीक के रिश्तेदारों पर केस दर्ज।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद अब रिश्तेदार जमीन का गोरखधंधा चला रहे है। इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अतीक के छह रिश्तेदारों के खिलाऊ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें अतीक के साढ़ू भी शामिल है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। वहीं इन मुकदमों के बाद अतीक का साढ़ृ इमरान अपने पूरे परिवार समेत घर छोड़कर फरार हो गया है।

Advertisment

करैली निवासी अंजुम आरा की तहरीर पर दर्ज किया गया है मुकदमा 

यह मुकदमा जेके नगर करैली निवासी अंजुम आरा नामक महिला की तहरीर पर दर्ज हुआ है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि इमरान और उनके भाई ने उसे जो जमीन बेची थी, उसकी रजिस्ट्री किसी और प्लॉट (आर.ए.जी. की) की निकली, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ। महिला के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया एक पूर्व नियोजित धोखाधड़ी है।पुलिस ने महिला की तहरीर पर माफिया अतीक अहमद के साढ़ू इमरान, उसके भाई जिशान उर्फ जानू, कामरान, मां जाहिदा बेगम, मोहम्मद अमीन, शमीउद्दीन समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

Advertisment

पुलिस ने शुरू की दस्तावेजाें की पड़ताल 

मामले की जांच शुरू कर चुकी पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है और जिस जमीन की रजिस्ट्री हुई है, वह असली है या फर्जी, इसकी पुष्टि जल्द की जाएगी। अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला धोखाधड़ी और जालसाजी का प्रतीत होता है, और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अतीक के मरने के बाद अब खुल रही लेनदेन की परते 

Advertisment

अतीक अहमद की मौत के बाद अब उसके रिश्तेदारों की अवैध संपत्तियों और गैरकानूनी लेनदेन की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। इससे पहले भी अतीक से जुड़े कई करीबी जमीन हड़पने और कब्जा करने के मामलों में पुलिस कार्रवाई की जद में आ चुके हैं। करैली थाना पुलिस अब इस नए मामले की विधिक जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़े : Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़े: Crime News:अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, चार करोड़ दस लाख की मार्फीन बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News : पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें, मां और पत्नी के नाम की 91 लाख की संपत्ति कुर्क

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती देगी AAP, संजय सिंह बोले- सरकार ने स्कूल छीना और न्यायालय ने उम्मीद

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment