Advertisment

Crime News : बहन की शादी के लिए पैसे जोड़ रहा था दिवाकर, एक सवाल बना उसकी मौत की वजह, जांच में सामने आया पूरा मामला

लखनऊ के चिनहट स्थित होटल ईशान इन में काम करने वाले दिवाकर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप प्रॉपर्टी डीलर आकाश तिवारी और उसकी महिला मित्र पुष्पा गौतम पर लगा है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Shishir Patel
hotel

मृतक दिवाकर व आरोपी आकाश का फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।  राजधानी के चिनहट क्षेत्र में स्थित होटल ईशान इन के बाहर सोमवार देर रात हुई एक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। होटल में काम करने वाले 20 वर्षीय दिवाकर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दिवाकर सुल्तानपुर के जयसिंहपुर क्षेत्र के बिलारी गांव का निवासी था और कुछ ही समय पहले होटल में नौकरी पर लगा था। हत्या का आरोप चिनहट के कांतिपुरम कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर आकाश तिवारी और उसकी महिला मित्र पुष्पा गौतम पर लगा है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्यों खड़े हो, इतना पूछना पड़ा भारी 

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात करीब डेढ़ बजे आकाश तिवारी बाइक लेकर होटल के बाहर खड़ा था। होटल में कार्यरत दिवाकर ने उससे पूछ लिया कि वह देर रात वहां क्यों खड़ा है। इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। होटल के अन्य कर्मचारी शोर सुनकर बाहर आ गए। उसी दौरान होटल के एक कमरे में ठहरी पुष्पा गौतम भी बाहर निकली और आकाश को अपना मित्र बताते हुए उसके साथ बाइक पर बैठकर वहां से चली गई।करीब दस मिनट बाद दोनों फिर लौटे। इस बार आकाश ने दिवाकर को बाहर बुलाया और गाली-गलौज करते हुए गोली चला दी। गोली सीधे दिवाकर के गले में लगी और वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। घायल हालत में होटल स्टाफ उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आरोपी महिला यहां इवेंट मैनेजमेंट का करती हैं काम 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल मालिक देवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इसके बाद सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों को चिनहट क्षेत्र के ही एक अन्य होटल से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के अनुसार, आकाश अयोध्या के अमसिन गांव का मूल निवासी है और पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ बीबीडी थाने में मारपीट व बलवे का केस भी दर्ज है। पुष्पा गौतम गोरखपुर की रहने वाली है और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि दिवाकर से हुए विवाद और महिला मित्र के साथ की गई कथित अभद्रता के चलते आकाश ने गुस्से में आकर हत्या कर दी।

बहन की शादी करने के लिए दिवाकर ने की थी होटल की नौकरी 

दिवाकर को होटल में नौकरी उसके ममेरे भाई उदय सेन ने दिलाई थी, जो खुद होटल के पार्टनर हैं। दोनों होटल के पास ही किराए के मकान में रहते थे। दिवाकर के पिता किसान हैं और परिवार में मां, तीन बहनें और एक छोटा भाई है। बड़ी बहन प्रिया की शादी इसी नवंबर में तय थी, जिसके लिए दिवाकर पैसे जोड़ रहा था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।हत्या के चश्मदीद उदय सेन का कहना है कि उन्होंने गोली की आवाज सुनी और बाहर निकलकर देखा कि दिवाकर खून में लथपथ पड़ा है और आकाश व पुष्पा बाइक स्टार्ट कर रहे हैं। जब वे भागने लगे तो उन्होंने एक ईंट उठाकर आकाश पर फेंकी, जो उसके कंधे पर लगी। आरोप है कि भागते वक्त आकाश ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की।पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

यह भी पढ़े : Crime News: फर्जी डीलरशिप का झांसा देकर कारोबारी से 1.01 करोड़ की साइबर ठगी, टोयोटा किर्लोस्कर के नाम पर रची गई चाल

यह भी पढ़े : Crime News: ब्रेनवॉश कर आतंकी सोच की ओर धकेली जा रही थीं आगरा की दो बहनें

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: Crime News : होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या का चंद घंटों में खुलासा, युवक व युवती गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में नौ पीसीएस अफसरों के तबादले, कई को मिली अहम जिम्मेदारी

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment