Advertisment

Crime News: दो करोड़ बीमा पाने की लालच में रची खौफनाक साजिश, निर्दोष की हत्या कर खुद को दिखाया मरा, जानिए पूरा खेल

चित्रकूट में कार से मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। यह एक बीमा धोखाधड़ी का मामला निकला, जिसमें पति-पत्नी ने मिलकर एक निर्दोष युवक की हत्या कर शव को जलाया और मृतक की पहचान खुद सुनील सिंह के रूप में दिखाकर 2 करोड़ के बीमा क्लेम की साजिश रची।

author-image
Shishir Patel
Chitrakoot Crime

जली कार में मिले शव का खुलासा करतीं पुलिस ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में सिकरी अमान गांव के पास 30 जून को सड़क किनारे जली हुई कार से मिले एक अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। यह कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि 2 करोड़ रुपये के बीमा लाभ के लिए सुनियोजित हत्या और धोखाधड़ी की सनसनीखेज साजिश निकली। पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

ऐसे हुई घटना की शुरुआत

30 जून को सुबह डायल 112 को सूचना मिली थी कि सिकरी अमान गांव के पास एक अल्टो K10 कार (नंबर MP19CB3053) में आग लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई, लेकिन कार के अंदर एक व्यक्ति का शव पूरी तरह जल चुका था, जिससे उसकी पहचान करना संभव नहीं हो सका। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर से पता चला कि यह कार रीवा (म.प्र.) निवासी सुनील सिंह चला रहा था, जो घटना के बाद से लापता था। 2 जुलाई को मृतक के ससुर गिरजा शरण सिंह ने राजापुर थाने में सूचना दी कि यह कार उनके दामाद सुनील सिंह चला रहे थे। बेटी हेमा ने भी शव को अपने पति सुनील के रूप में पहचान लिया। पुलिस ने इसे प्रथम दृष्टया हादसा माना और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मुखबिर ने पुलिस बताया कि मृत व्यक्ति घूम रहा 

Advertisment

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर एसओजी व राजापुर थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी। इसी बीच 7 जुलाई की रात मुखबिर से सूचना मिली कि सुनील सिंह, जिसे मृत माना जा रहा था, वह जिंदा है और अपने साढ़ू से मिलने चित्रकूट के आनंदपुर गांव जा रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सुनील को पकड़ लिया। पूछताछ में सुनील ने स्वीकार किया कि उस पर काफी कर्ज था और उसने अक्टूबर 2024 में 2 करोड़ रुपये का बीमा कराया था। पत्नी हेमा के साथ मिलकर उसने योजना बनाई कि किसी ऐसे व्यक्ति को मारकर खुद को मृत साबित किया जाए, जिससे बीमा का पैसा मिल सके।

अभियुक्त ने इस तरह घटना को दिया अंजाम 

सुनील ने बताया कि उसने शराब के ठेके पर एक व्यक्ति विनय चौहान को अपना शिकार बनाया। 29 जून को उसने विनय को शराब पिलाई और कार में बैठाकर सुनसान जगह ले गया। वहां पहले से तैयार सिलेण्डर, बॉडी स्प्रे, कपूर आदि से उसे जला दिया और भाग गया। उसकी पत्नी हेमा ने योजना के मुताबिक लोगों को बताया कि सुनील की कार में मौत हो गई है। पुलिस ने जब विनय चौहान के घर जाकर जांच की, तो उसके भाई ने बताया कि विनय 29 जून से लापता है। पुलिस ने सभी सबूत इकट्ठा कर सुनील सिंह और उसकी पत्नी हेमा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया है।इस जघन्य अपराध का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने एसओजी और थाना राजापुर की संयुक्त टीम को 10,000 नगद इनाम देने की घोषणा की। इस टीम में कुल 15 पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Advertisment

यह भी पढ़े : कांवड़ यात्रा 2025 : खुशखबरी! महिला कांवड़ियों के लिए अलग होगी व्यवस्था, सुरक्षा व सुविधा का खास ध्यान रखा जाएगा

यह भी पढ़े : Crime News: अलीगढ़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, प्रतिदिन बनाते थे 25-30 तमंचे, दिल्ली एनसीआर में करते थे सप्लाई

यह भी पढ़े : Crime News:माफिया अतीक अहमद के मरने के बाद रिश्तेदार चला रहे जमीन का गोरखधंधा, छह पर केस दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे

यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़े: Crime News:अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, चार करोड़ दस लाख की मार्फीन बरामद

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment