Advertisment

Crime News: अलीगढ़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, प्रतिदिन बनाते थे 25-30 तमंचे, दिल्ली एनसीआर में करते थे सप्लाई

एसटीएफ ने अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया,जिनके कब्जे से 32 तमंचे 315 बोर,6 अर्धनिर्मित तमंचे, 34 बैरल व भारी मात्रा में शस्त्र निर्माण उपकरण बरामद हुए।

author-image
Shishir Patel
Illegal arms factory

अलीगढ़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  उत्तर प्रदेश एसटीएफ को अलीगढ़ में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ बरेली की टीम ने क्वार्सी थाना क्षेत्र में छापा मारकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से अवैध तमंचों का निर्माण कर उन्हें दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा सहित कई राज्यों में सप्लाई कर रहे थे। छापेमारी के दौरान 32 तमंचे 315 बोर, कई अर्धनिर्मित हथियार, 34 बैरल और बड़ी संख्या में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम बबलू पुत्र हाशिम निवासी गली नम्बर 4 मौलाना आजाद नगर, थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ उम्र 46 वर्ष, अरशद पुत्र हशमत मूल निवासी मोहल्ला शिवपुरी छर्रा, थाना छर्रा, अलीगढ़, मूल पता वहीद नगर, थाना क्वार्सी, अलीगढ़ उम्र 44 वर्ष, मनोज सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी धनीपुर कौल, थाना महुआखेड़ा, अलीगढ़ है।

Advertisment

मौके से एसटीएफ शस्त्र बनाने का यह सामान किया बरामद

एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश ने बताया कि छापेमारी के दौरान 32 तमंचे 315 बोर, छह तमंच अर्धनिर्मत, 34 बैरल, दो खोखा कारतूस 315 बोर, तीन हॉफ बाडी पीतल, दो ठिया क्रमशः प्रथम ठिया पर एक वर्मा व दो बांक लगे है, दूसरे ठिया पर एक वर्मा व एक बांक लगा है,छह छोटे-बड़े पाना, 11 छोटी -बड़ी चाबी, 23 छोटी -बड़ी रेती, एक वेल्डिंग मशीन, तीन गटका बट्टा लोहा बड़े व एक गटका लोहा छोटा, सात छोटे-बड़े प्लास, 12 छोटी-बड़ी आरी पत्ती, छह छोटी-बडी हथौड़ी, दो ग्राइन्डर मय ब्लेड, चार ग्राइन्डर ब्लेड, छह छोटे-बड़े पेचकस, 1 चिमटी स्टील, 6 छोटे-बडे स्प्रिंग,161 पीतल स्लाईडर खटका, 5 हैमर पीतल के, 8 ट्रिगर पीतल के, 6 इजेक्टर पीतल के,तीन आरी लोहा मय ब्लेड, एक छोटी आरी मय ब्लेड, छह साइड लॉक पीतल के, दस लकड़ी की चाप, दो छैनी, दो खोखा कारतूस 315 बोर ,2 लोहे के बारीक छोटे- बड़े तारों को बण्डल और दो मोबाइल फोन कीपैड, एक स्मार्टफोन बरामद हुआ है। 

मौलाना आजाद नगर गली में एक मकान में चल रहा था यह खेल 

Advertisment

एसटीएफ द्वारा पूर्व में शस्त्र तस्करों व अवैध रूप से शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले गिरोहों के विरूद्ध समय-समय पर कार्रवाई की गयी है। इसी क्रम में विभिन्न टीमों व इकाइयों को अभिसूचना संकलन व कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में अब्दुल कादिर, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की एक टीम काम कर रही थी। अलीगढ़ में भ्रमण कर रही एसटीएफ टीम को ज्ञात हुआ कि अवैध शस्त्र की फैक्ट्री चलाने वाले कुछ लोग थाना क्वार्सी, जनपद अलीगढ क्षेत्रान्तर्गत मौलाना आजाद नगर गली नम्बर 4 में दाहिनी तरफ अन्तिम मकान में मौजूद हैं व अवैध शस्त्र बना रहे हैं। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुंच कर छापेमारी की गई। इस दौरान तीन बबलू, अरशद और मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया। 

काफी दिनों से चल रही थी फैक्ट्री, दिल्ली व हरियाण बेचते थे अवैध शस्त्र 

पूछताछ में बबलू और अरशद ने बताया कि हम दोनों मिलकर अवैध शस्त्र फैक्ट्री काफी दिनों से चला रहे है। अवैध फैक्ट्री में अवैध शस्त्र बनाने में हम आधुनिक यंत्रों जैसे- वेल्डिंग मशीन, उन्नत किस्म का वर्मा, इत्यादि उपयोग करते हैं। हम प्रतिदिन 25-30 अवैध तमंचे 315 बोर के बनाते हैं, जिसे मनोज उपरोक्त व सलीम निवासी पलवल हमसे खरीदकर दिल्ली एनसीआर, हरियाणा आदि राज्यों में बेचते है, जिसमें हमें काफी मुनाफा होता है। मनोज उपरोक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं बबलू व अरशद से अवैध तमंचे 315 बोर खरीदकर पलवल निवासी सलीम को व दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा आदि राज्यों में अपने एजेण्टो के माध्यम से सप्लाई करता हूं। इनके खिलाफ अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News:माफिया अतीक अहमद के मरने के बाद रिश्तेदार चला रहे जमीन का गोरखधंधा, छह पर केस दर्ज

यह भी पढ़े : Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़े: Crime News:अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, चार करोड़ दस लाख की मार्फीन बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News : पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें, मां और पत्नी के नाम की 91 लाख की संपत्ति कुर्क

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती देगी AAP, संजय सिंह बोले- सरकार ने स्कूल छीना और न्यायालय ने उम्मीद

Crime aligarh
Advertisment
Advertisment