/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/anant-nagar-yojna-2025-08-18-22-27-29.jpg)
अनंत नगर योजना में 332 भूखंडों के लिए 8568 पंजीकरण Photograph: (google)
- 785 एकड़ की आवासीय योजना में लगभग डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा आशियाना
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अनंत नगर (मोहन रोड) आवासीय योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। योजना में दूसरे चरण में 332 भूखंडों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। रविवार रात 12 बजे बजे पंजीकरण अवधि समाप्त होने तक 8,568 लोगों ने सफलतापूर्वक आवेदन करते हुए पंजीकरण कराया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लॉटरी के माध्यम से भूखंड़ों का आवंटन किया जाएगा। पंजीकृत आवेदकों का परीक्षण कराने के बाद लॉटरी की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी
एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अनंत नगर आवासीय योजना में भूखंडों के लिए 11 जुलाई से 10 अगस्त के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। जिसे लोगों की मांग पर सात दिन के लिए बढ़ाते हुए 17 अगस्त तक किया गया था। रविवार को पोर्टल बंद होने तक 8,568 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करा लिया।
10 हजार से अधिक फ्लैट्स बनाए जायेंगे
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अनंत नगर योजना में 785 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित की जा रही है। जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें लगभग 2100 आवासीय भूखंड व 120 व्यावसायिक भूखंड सृजित किये जाएंगे। जिससे लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक सेवाओं का लाभ योजना में ही मिलेगा। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखंड़ों में 10 हजार से अधिक फ्लैट्स निर्मित किये जाएंगे। ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के पांच हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी। योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा।
हॉस्टल व आवासीय भवन बनेंगे
योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। योजना में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी, जहां लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं फैकल्टी के सदस्यों के लिए हॉस्टल व आवासीय भवन बनाए जाएंगे। साथ ही लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा।
यह भी पढ़ें- मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने को अनूठी पहल, 'मातृछाया' से सुधरेगी स्वास्थ्य सेवाएं