/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/Qbq7Di7Ca8c0EWJLCm0m.jpg)
मोहनलालगंज और काकोरी में चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA )की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मोहनलालगंज और काकोरी में चार प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। इन जगहों पर बनाई गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया गया। जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि सचिन सिंह और अन्य लोग मोहनलालगंज में रायबरेली रोड पर कल्ली पूरब में लगभग 10 बीघा में अवैध प्लाटिंग करते हुए कालोनी बनवा रहे थे।
कल्ली पूरब में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
इसी तरह अर्जुन यादव, प्रदीप यादव और स्थानीय लोग कल्ली पूरब में 10 बीघा और गंगा सागर यादव, गुड्डू यादव, इरशाद अंसारी मोहनलालगंज के पुरसैनी के हरिकंशगढ़ी में 5 बीघा में अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
तीन बीघा में अवैध प्लाटिंग
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि मेसर्स गंगा इंटरप्राइजेज के शोभित राठौर, अनिल कुमार व अन्य द्वारा काकोरी में मोहान रोड पर सरोसा भरोसा में लगभग तीप बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं होने पर अवैध प्लाटिंग को तोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- भूखंडों के लॉटरी ड्रा में निकली पर्ची तो खिलखिला उठे आवेदकों के चेहरे
यह भी पढ़ें- दिल्ली के सुनील सबसे आगे, कपिल और उत्कर्ष ने बढ़ाया रोमांच