/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/lda-2025-10-16-09-59-28.jpg)
गोमती नगर में अवैध निर्माण सील Photograph: (LDA)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार में कार्रवाई की। इस दौरान स्वीकृत मानचित्र के विपरीत किए जा रहे सात अवैध निर्माण को सील कर दिए।
प्रवर्तन जोन-एक की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि अंशुल कुमार विभूति खंड के रिसहा गांव में लगभग 300 वर्गमीटर, सुमित मिश्रा प्लॉट संख्या-बी-101 पर लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण करवा रहे थे। इसी तरह कमलेश कुमार और अन्य लोग गोमती नगर के विराट खंड में 300 और 200 वर्गमीटर के दो प्लॉट पर अनाधिकृत रूप से बहुमंजिला कॉम्पलेक्स का निर्माण करवा रहे थे।
इसके अलावा सोनू कुमार द्वारा विशाल खण्ड में 200 वर्गमीटर, विनय सिंह 450 वर्गमीटर और रवि प्रताप सिंह द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-01 में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के प्लॉट पर अवैध रूप से भवन का निर्माण कराया जा रहा था। सभी अवैध निर्माणों सील कर कर दिए गए।
यह भी पढ़ें- आईटी सिटी के लिए जमीन देने वाले किसानों को लॉटरी से मिलेंगे विकसित प्लॉट
यह भी पढ़ें : टेनिस : बालक एकल के मुख्य ड्रा में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा