Advertisment

लखनऊ को ‘उर्मिला वन’ की सौगात, एक लाख पौधे किये जाएंगे रोपित

LDA ने कुकरैल नदी के किनारे ‘उर्मिला वन’ के विकास का काम शुरू कर दिया। लखनऊ पूर्वी विधायक ओपी श्रीवास्तव ने स्थल पर पौधरोपण करके इस हरित क्षेत्र के विकास का शुभारंभ किया।

author-image
Deepak Yadav
Urmila Van

भाजपा विधायक ओपी श्रीवास्तव पौधरोपण करके हरित क्षेत्र के विकास का शुभारंभ करते Photograph: (YBN)

  • विधायक ने पौधरोपण करके हरित क्षेत्र के विकास का किया शुभारंभ 

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने सोमवार को कुकरैल नदी के किनारे ‘उर्मिला वन’ के विकास का काम शुरू कर दिया। लखनऊ पूर्वी विधायक ओपी श्रीवास्तव ने स्थल पर पौधरोपण करके इस हरित क्षेत्र के विकास का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि यह उद्यान लखनऊ शहर के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 24 एकड़ भूमि को कूड़ा, कचरा एवं अतिक्रमण से मुक्त कराकर यह परियोजना तैयार की गई है। 19 एकड़ क्षेत्र में उद्यान विकसित होगा, जिसमें लगभग एक लाख पौधे रोपित किये जाएंगे। यहां नीम, पीपल, पाकड़, अमलतास, अर्जुन, अशोक, जामुन, बांस, गुलमोहर जैसे पेड़-पौधे क्षेत्र को शुद्ध वायु देंगे, पर्यावरण संतुलन बनाएंगे और जैव विविधता को बढ़ाएंगे।

1632 मीटर लंबा वॉकिंग ट्रैक होगा तैयार

उन्होंने कहा कि यह वन स्थानीय निवासियों के लिये ‘फेफड़ों’ की तरह काम करेगा। यहां 1632 मीटर का वॉकिंग ट्रैक भी बनेगा ताकि नागरिकों को स्वास्थ्य और मनोरंजन के लिए सुरक्षित हरित क्षेत्र मिल सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जिस तरह उन्होंने स्वच्छता और सेवा के कार्यक्रमों में उत्साह दिखाया है, उसी तरह इस हरित अभियान को भी सफल बनाएं और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु व हरियाली की सौगात दें।

स्मार्ट सिंचाई से हरा-भरा रहेगा नया वन क्षेत्र

एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि वन में रोपित किये जाने वाले पेड़-पौधों की सिंचाई के लिए स्थायी व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत पूरे वन क्षेत्र में अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा। इसमें निर्धारित दूरी पर पॉप-अप स्प्रिंकलर लगाये जाएंगे, जिससे पौधों को नियमित रूप से पानी दिया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- अनंत नगर योजना के 56 भूखंडो का लॉटरी से आवंटन, पर्ची निकलते ही खिले आवेदकों के चेहरे

Advertisment

यह भी पढ़ें : KGMU के पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन सेंटर में मुफ्त फिजियोथेरेपी : डॉ. सूर्यकांत बोले- सांस के रोगियों के फेफड़े हो रहे मजबूत

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें- पावर ट्रांसमिशन और यूपीएसएलडीसी की दरों का ऐलान, उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

LDA
Advertisment
Advertisment