Advertisment

Traffic : मेंहदी जुलूस आज, पुराने लखनऊ की कुछ इस प्रकार से रहेगी यातायात व्यवस्था

7वीं मोहर्रम पर पुराने शहर में परंपरागत मेंहदी का जुलूस शाम 7 बजे बड़ा इमामबाड़ा से निकलेगा, जो छोटे इमामबाड़ा तक जाएगा। इस जुलूस के दौरान शाम 5 बजे से लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों पर यातायात डायवर्जन लागू किया है।

author-image
Shishir Patel
traffic PHOTO

मेंहदी जुलूस आज ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार आज 7वीं मोहर्रम को पुराने लखनऊ में मुस्लिम समुदाय द्वारा पारंपरिक मेंहदी का जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस शाम 7 बजे से आसिफी इमामबाड़ा (बड़ा इमामबाड़ा), थाना चौक से प्रारंभ होकर रूमी गेट, घंटाघर, शीश महल, सतखंडा तिराहा, रईस मंजिल होते हुए छोटे इमामबाड़ा, थाना ठाकुरगंज तक जाएगा।जुलूस के मद्देनजर शाम 5 बजे से जुलूस समाप्ति तक लखनऊ ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात डायवर्जन योजना लागू की गई है, जो इस प्रकार है। 

Advertisment

यातायात डायवर्जन कुछ इस प्रकार से रहेगा 

- सीतापुर रोड की ओर से आने वाले यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुये बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगें, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरबिंज से चौराहा नं0-08, आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे।

-हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के यातायात कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर नहीं जा सकेंगे बल्कि चौक, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर अपने गंतव्य को जा सकेगें।

Advertisment

-कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले यातायात पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से इक्का टांगा नदवा बन्धा से बाये आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मड़ियांव होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले यातायात पक्का पुल की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

- हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे एवं तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद को नहीं जा सकेंगे।

Advertisment

-चौक चौराहा से खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) होकर मेडिकल कालेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-नीबू पार्क फ्लाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई यातायात नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Advertisment

- शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बडे इमामबाडे की ओर यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा, मेडिकल क्रास (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

-नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) से किसी प्रकार का यातायात बड़ा इमामबाड़ा या घंटाघर, छोटे इमामबाड़े को नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात मेडिकल क्रासं (चरक) चौराहा या बन्धा रोड नया पक्का पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- ग्रीन कॉरिडोर से आने वाले वाहन नीबू पार्क चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात टीले वाली मस्जिद या नया पक्का पुल पारकर खदरा की ओर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल/बाजार खाला होकर अपने गन्तब्य को जा सकेंगे।

- मेडिकल क्रास (चरक) चौराहे सामान्य यातायात नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमण्डी, नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- कुडिया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क (रूमी गेट चौकी) चौराहा की ओर यातायात नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बन्धा रोड या नया पक्का पुल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

-पक्कापुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घण्टा घर तिराहा से छोटा इमामबाडा तक जूलूस के मार्ग पर यातायात के लिये पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

केवल इन वाहनों को रहेगा छूट 

जूलूस कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्‍यों कहा ऐसा ?

यह भी पढ़ें :UP News: योगी सीएम हैं, दिल्‍ली में जगह खाली नहीं, लेकिन चिंता में केशव प्रसाद मौर्य क्‍यों !

यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्‍कूलों के विलय का मामला कोर्ट पहुंचा, मायावती बोलीं- फैसला गरीब विरोधी

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ बिजली कर्मियों का हल्ला बोल, लाखों कर्मचारी सड़क पर उतरे

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ गरजे बिजली कर्मचारी, कहा- यूपी को लालटेन युग में धकेल रही सरकार

Lucknow Traffic
Advertisment
Advertisment