/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/lulu-mal-2025-07-09-09-52-31.jpg)
महिला कर्मचारी ने लूलू मॉल के वरिष्ठ प्रबंधक पर लगाया गंभीर आरोप।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के लूलू मॉल से एक महिला कर्मचारी ने अपने वरिष्ठ प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि सीनियर मैनेजर ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव भी बनाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कई स्तरों पर आगे बढ़ाई जा रही है।
आरोपी की पहचान मोहम्म्द फरहाज उर्फ फराज के रूप में हुई
आरोपी की पहचान 27 वर्षीय मोहम्मद फरहाज उर्फ फराज के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अयोध्या जिले के रामनगर का रहने वाला है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके साथ लगातार मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करता रहा। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और इसी दौरान दुष्कर्म किया। आरोप है कि बाद में वह वीडियो लीक करने की धमकी देकर पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा।
आरोपी ने उसे जलती सिगरेट से दागा और मारपीट की
महिला कर्मचारी का यह भी आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जलती सिगरेट से दागा और मारपीट की। इसके साथ ही धमकी दी कि यदि उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी लगातार उसे इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव डालता था और धार्मिक आस्था का अपमान करता रहा।लखनऊ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ यौन शोषण, धमकी, ब्लैकमेलिंग, धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन और आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी को 8 जुलाई को थाने में पेश होने के बाद गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।
मॉल के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस घटना को केवल एक व्यक्तिगत मामला मानकर नहीं छोड़ा जाएगा। जांच टीम मॉल के अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह मामला किसी व्यापक नेटवर्क या सुनियोजित साजिश से तो जुड़ा नहीं है।फिलहाल, लखनऊ पुलिस और दक्षिणी जोन की टीमें मामले की हर पहलू से जांच कर रही हैं। पीड़िता को सुरक्षा मुहैया कराई गई है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे
यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार