Advertisment

कांवड़ यात्रा 2025 : खुशखबरी! महिला कांवड़ियों के लिए अलग होगी व्यवस्था, सुरक्षा व सुविधा का खास ध्‍यान रखा जाएगा

मुख्य सचिव और डीजीपी ने मेरठ में कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने Officers’ Mess का उद्घाटन किया, पुलिस प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और एक अंतर्राज्यीय समीक्षा बैठक में भाग लेकर सुरक्षा, ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं पर दिशा-निर्देश दिए।

author-image
Shishir Patel
Kanwar Yatra 2025

कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक करते मुख्य सचिव व डीजीपी।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण मंगलवार को मेरठ पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस लाइन में प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया, Officers’ Mess का उद्घाटन किया और यात्रा को लेकर एक अंतर्राज्यीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें कहा की महिला कांवड़ियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें कहीं किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े । 

Advertisment

डीजीपी का पुलिस लाइन में हुआ स्वागत

पुलिस महानिदेशक के मेरठ आगमन पर पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन स्थित नवनिर्मित Officers’ Mess का उद्घाटन किया और परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया।डीजीपी ने पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे नव आरक्षियों की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड, बैरक, भोजनालय और अनुशासन संबंधी व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने रिक्रूट्स से बातचीत भी की और उन्हें प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से पूरा करने की सलाह दी। सही उत्तर देने वाले एक रिक्रूट को उन्होंने पुरस्कार भी दिया।

कांवड़ यात्रा मेरठ में हुई उच्चस्तरीय बैठक

Advertisment

कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर आयुक्त सभागार, मेरठ मंडल में एक अंतर्राज्यीय/अंतरजनपदीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव और डीजीपी ने की। बैठक में मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़, बरेली और आगरा के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। इसके अलावा उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के अधिकारी भी मौजूद रहे। कुछ अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

बैठक के दौरान यह दिये गए दिशा निर्देश 

ट्रैफिक प्रबंधन: यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन और भारी वाहनों पर रोक।

Advertisment

डीजे नियंत्रण: ध्वनि स्तर और आकार मानक के अनुरूप रखने के निर्देश।

महिला कांवड़ियों के लिए अलग व्यवस्था: शिविरों में उनकी सुविधा और सुरक्षा का ध्यान।

डाक कांवड़ियों की सुरक्षा: तेज गति से चलने वालों पर विशेष निगरानी।

Advertisment

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी: संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर।

मेडिकल कैंप और आपात सेवा: एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया।

सफाई और सुविधाएं: यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई, शौचालय और पेयजल की व्यवस्था।

समन्वय प्रणाली: सभी राज्यों के बीच संपर्क के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया।

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग: अफवाहों पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया सेल को सक्रिय किया गया।

विशेष बलों की तैनाती: PAC, RAF, ATS, महिला पुलिस और QRT की तैनाती होगी।

कांवड़ कंट्रोल रूम: यात्रा के दौरान 24x7 कार्यरत रहेंगे।

मुख्य सचिव और डीजीपी का निर्देश 

मुख्य सचिव व डीजीपी ने कहा कि यात्रा के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को साफ निर्देश दिए जाएं कि उन्हें क्या जिम्मेदारी निभानी है। मुख्य मार्गों के साथ-साथ छोटे रास्तों पर भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए। इंटेलिजेंस यूनिट को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से पहले ही निपटा जा सके।मुख्य सचिव और डीजीपी ने कहा कि सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करना होगा ताकि कांवड़ यात्रा सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सफल तरीके से संपन्न हो सके।

यह भी पढ़े : Crime News: अलीगढ़ में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, प्रतिदिन बनाते थे 25-30 तमंचे, दिल्ली एनसीआर में करते थे सप्लाई

यह भी पढ़े : Crime News:माफिया अतीक अहमद के मरने के बाद रिश्तेदार चला रहे जमीन का गोरखधंधा, छह पर केस दर्ज

यह भी पढ़े : Crime News: गोसाईगंज में सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलना पड़ा महंगा , जानिये कैसे

यह भी पढ़े : Crime News: असम से बरेली तक फैला नशे का जाल, दो महिला तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़े: Crime News:अन्तर्राज्यीय मार्फीन तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, चार करोड़ दस लाख की मार्फीन बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News : पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की बढ़ी मुश्किलें, मां और पत्नी के नाम की 91 लाख की संपत्ति कुर्क

Advertisment
Advertisment